some secrets of famous brands of world like facebook, google and twitter- Navbharat Times Photogallery

Web Title:some secrets of famous brands of world like facebook, google and twitter

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/7

FB, गूगल, ट्विटर का ये सीक्रेट जानते हैं आप?

FB, गूगल, ट्विटर का ये सीक्रेट जानते हैं आप?

दुनिया के कुछ फेमस ब्रैंड्स जैसे फेसबुक, गूगल, ऐमजॉन, ट्विटर आदि का आप खूब इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं जो बहुत लोगों को पता नहीं हैं। आइए आज आपको ऐसे ही सीक्रेट से अवगत कराते हैं...

2/7

​फेसबुक का नीला रंग

​फेसबुक का नीला रंग

बहुत कमलोगों को पता है कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग थोड़ा कलर ब्लाइंड हैं। वह सिर्फ नीले रंग को ही अच्छी तरह से देख सकते हैं। यही वजह है कि फेसबुक का रंग नीला है। अगर फेसबुक यूआरएल के अंत में /4 लगा देंगे तो आप इसके मालिक जकरबर्ग की प्रोफाइल तक पहुंच जाएंगे।

3/7

​ऐमजॉन

​ऐमजॉन

जेफ बीजोस ने शुरू में ऐमजॉन का नाम Cadabra रखा था। एक वकील ने इसका नाम गलत सुना और उसको लगा कि इसका नाम cadaver (कडवर) है जिसका मतलब शव होता है। उसके बाद जेफ ने इसका नाम बदलकर ऐमजॉन कर दिया।







4/7

​गूगल

​गूगल

गूगल का शुरू में नाम Backrub था बाद में इसका नाम GOOGLE किया गया।

5/7

​पेप्सी

​पेप्सी

दुनिया के प्रसिद्ध सॉफ्ट ड्रिंक पेप्सी को पेट की दर्द की दवा के तौर पर 1898 में मार्केट में उतारा गया था।

6/7

​ट्विटर

​ट्विटर

ट्विटर में जो चिड़िया नजर आती है, उसका नाम लैरी है।

7/7

​स्टारबक्स की गोल टेबल

​स्टारबक्स की गोल टेबल

स्टारबक्स में जब आप जाते होंगे तो वहां गोल टेबल देखते होंगे। कभी सोचा है कि इसका भी कोई कारण हो सकता है। अगर नहीं सोचा है तो अब जान लीजिए। दरअसल स्टारबक्स कंपनी का इसके पीछे यह मकसद है कि स्टारबक्स में अकेले आने वाले लोगों को अकेला महसूस न हो। इसी वजह से वहां गोल टेबल ही आपको मिलेंगी।




FROM WEB

FROM NAVBHARAT TIMES






Post a Comment

0 Comments