(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
2/7फेसबुक का नीला रंग

बहुत कमलोगों को पता है कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग थोड़ा कलर ब्लाइंड हैं। वह सिर्फ नीले रंग को ही अच्छी तरह से देख सकते हैं। यही वजह है कि फेसबुक का रंग नीला है। अगर फेसबुक यूआरएल के अंत में /4 लगा देंगे तो आप इसके मालिक जकरबर्ग की प्रोफाइल तक पहुंच जाएंगे।
3/7ऐमजॉन

जेफ बीजोस ने शुरू में ऐमजॉन का नाम Cadabra रखा था। एक वकील ने इसका नाम गलत सुना और उसको लगा कि इसका नाम cadaver (कडवर) है जिसका मतलब शव होता है। उसके बाद जेफ ने इसका नाम बदलकर ऐमजॉन कर दिया।
4/7गूगल

गूगल का शुरू में नाम Backrub था बाद में इसका नाम GOOGLE किया गया।
5/7पेप्सी

दुनिया के प्रसिद्ध सॉफ्ट ड्रिंक पेप्सी को पेट की दर्द की दवा के तौर पर 1898 में मार्केट में उतारा गया था।
6/7ट्विटर

ट्विटर में जो चिड़िया नजर आती है, उसका नाम लैरी है।
7/7स्टारबक्स की गोल टेबल

स्टारबक्स में जब आप जाते होंगे तो वहां गोल टेबल देखते होंगे। कभी सोचा है कि इसका भी कोई कारण हो सकता है। अगर नहीं सोचा है तो अब जान लीजिए। दरअसल स्टारबक्स कंपनी का इसके पीछे यह मकसद है कि स्टारबक्स में अकेले आने वाले लोगों को अकेला महसूस न हो। इसी वजह से वहां गोल टेबल ही आपको मिलेंगी।
0 Comments