(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
2/11पायलट

JAMA Dermatology नाम की एक पत्रिका में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक, अपनी जॉब के दौरान पायलटों का सामना औसत स्तर से काफी ज्यादा पराबैंगनी किरणों से होता है। पराबैंगनी किरणों के शरीर पर पड़ने से त्वचा का कैंसर होता है।
3/11लाइफगार्ड्स

लाइफगार्ड को भी अपनी नौकरी के कारण स्किन कैंसर होने का खतरा रहता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक स्टडी में पाया गया कि दिन के 10 बजे से 4 बजे के बीच सूर्य की पराबैंगनी किरण ज्यादा मजबूत होती हैं। ऐसे में सूर्य की किरण पड़ने पर इंसान को कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
4/11नेल सैलून वर्कर्स

ऐसा माना जाता है कि नाखून पॉलिश करने वाले सैलून में ऑटो गैराज या ऑइल रिफाइनरी के मुकाबले ज्यादा ऐसे केमिकल्स पाए जाते हैं जो कैंसर का कारण हैं। नेल सैलून में केमिकल्स से ऐसी गैस निकलती है जो काफी खतरनाक होती है। स्टडी के मुताबिक, उनमें बेंजीन पाया जाता है। इस वजह से नेल सैलून में काम करने वाले कामगारों के बीच कैंसर का खतरा ज्यादा पाया जाता है।
5/11डेस्क जॉब

2009 की एक स्टडी के मुताबिक, डेस्क जॉब करने वाले लोगों में भी कैंसर का खतरा काफी रहता है। लम्बे समय तक बैठे रहने से खतरा और बढ़ जाता है।
6/11शवों के संरक्षित करने के कार्य में लगे लोग

शवों को सुरक्षित करके रखने के लिए फॉर्मलडिहाइड का इस्तेमाल होता है। इससे कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।
7/11निर्माण मजदूर

निर्माण मजदूरों को एसबेस्टस से गंभीर खतरा होता है। इसका असर कई सालों तक दिखाई नहीं पड़ता है। निर्माण मजदूरों को इससे लंग कैंसर, मेसोथेलिओमिया और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है।
8/11रबड़ इंडस्ट्री में काम करने वाले वर्कर

ऑक्युपेशनल ऐंड इन्वायरनमेंटल मेडिसिन नाम की एक पत्रिका में छपे एक रिसर्च के मुताबिक, रबड़ इंडस्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स के बीच ब्लैडर कैंसर, लंग कैंसर और ल्युकेमिया का खतरा काफी रहता है।
9/11पेंटर

पेंट से दुर्गंध निकलती है जिसमें बेंजीन जैसे केमिकल्स पाए जाते हैं। इसकी वजह से ल्युकेमिया और लिम्फोमा का खतरा काफी रहता है। कुछ पेंट में आर्सेनिक भी पाए जाते हैं। जो पेंटर सुरक्षात्मक मुखौटा नहीं लगाते हैं, उनको कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है।
10/11अग्निशमनकर्मी

एक स्टडी में पाया गया कि फायरफाइटर्स के बीच कैंसर का खतरा 9 फीसदी ज्यादा होता है और कैंसर से होने वाली मौतों का 14 फीसदी।
0 Comments