पदों का विवरण
कुल पद-21
जीआईएस/जीपीएस सर्वेयर- 15 पद
अकाउंटेंट- 1 पद
कंप्यूटर एनालिस्ट/ऑपरेटर- 1 पद
अटेंडेंट (फील्ड/ऑफिस)- 4 पद
शैक्षणिक योग्यता
पदानुसार 10वीं/12वीं/स्नातक/बीटेक/एमएससी व अन्य योग्यताएं।
जीआईएस/जीपीएस सर्वेयर के लिए जियोलॉजी, जियोग्राफी, रिमोट सेंसिंग एंड जीआईसी में एमएससी/बीटेक के साथ जीपीएस हैंडल करने की जानकारी जरूरी है।
अकाउंटेंट- ग्रेजुएशन
कंप्यूटर एनालिस्ट/ऑपरेटर के लिए बीटेक/बीकॉम/बीसीए/एमसीए के साथ हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेर/डाटा एंट्री-एमएस वर्ड हैंडल करने का अनुभव।
अटेंडेंट (फील्ड/ऑफिस) के लिए उम्मीदवार को हाई स्कूल पास होना चाहिए।
इंजीनियरिंग स्टूडेंट को मिलेगा 100 फीसदी कैंपस प्लेसमेंट, सरकार करने जा रही ये बदलाव
ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें। फॉर्म को भरने के बाद अन्य दस्तावेजों के साथ 'इंटरडिसिप्लीनरी डिपार्टमेंट ऑफ रिमोट सेसिंग एंड जीआईएस एप्लीकेशन, एएमयू, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश' पर भेज दें।

0 Comments