एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 30 May 2019 11:59 AM IST
ख़बर सुनें
UK Board Result 2019: यूके बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 76.43 और 12वीं का पास प्रतिशत 80.13 रहा। टॉपर्स की बात की जाए तो 12वीं में सताक्षी तिवारी, श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से 98 फीसदी (490/500) अंकों के साथ टॉपर हैं। दूसरे स्थान पर सक्षम, 489 अंकों के साथ हैं। केएनयू जीएमआईसी पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोरा 96.80 (484) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं दसवीं में एसवीएमआईसी नथुआवाला की अनंता सकलानी, 495 (99 फीसदी) अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल, 493 अंकों के साथ दूसरे और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज ऊधमसिंह नगर की सुरभि गहतोड़ी, 98.40 फीसदी (492) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं दसवीं में एसवीएमआईसी नथुआवाला की अनंता सकलानी, 495 (99 फीसदी) अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल, 493 अंकों के साथ दूसरे और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज ऊधमसिंह नगर की सुरभि गहतोड़ी, 98.40 फीसदी (492) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) में इस बार हाईस्कूल में 1,49,950 एवं इंटरमीडिएट में 1,24,867 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है। मूल्यांकन 20 अप्रैल से 4 मई के बीच हुआ था। पिछली बार 26 मई को रिजल्ट जारी हुआ था। 2018 में हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 एवं इंटरमीडिएट का 78.97 प्रतिशत रहा था।
यूके बोर्ड रिजल्ट 2019: कहां चेक करें?
यूके बोर्ड परिणाम 2019 निम्नलिखित वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा-
- ubse.uk.gov.in
- uk board result class 10th
- uk board result class 12th
0 Comments