Jobs
oi-Mrinal Sinha
नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नार्दन रेलवे के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मंगाए हैं। बता दें कि यहां कंसल्टेंट सीनियर रेसिडेंट से लेकर क्लर्क तक के पदों पर भर्ती की जानी है। पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार नॉर्दन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दरअसल उत्तर रेलवे ने क्लर्क, कंसल्टेंट, सीनियर रेसीडेंट, स्टेशन मास्टर, गूड्स गार्ड, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर आवेदन मंगाए हैं।

पदों के नाम और संख्या:
पद: क्लर्क (02 पद)
आवेदन की आखिरी तारीख: 10 जून 2019
पोस्टिंग क्षेत्र: नई दिल्ली
जरूरी योग्यता: ग्रेजुएट
पद: कंसल्टेंट (03 पद)
आवेदन की आखिरी तारीख: 15 जून 2019
पोस्टिंग क्षेत्र: नई दिल्ली
जरूरी योग्यता: ग्रेजुएट
पद: सीनियर रेसीडेंट (37 पद)
आवेदन की आखिरी तारीख: 14 जून 2019
पोस्टिंग क्षेत्र: नई दिल्ली
जरूरी योग्यता: MS/MD, DNB, MBBS
पद: स्टेशन मास्टर, गूड्स गार्ड, जूनियर इंजीनियर और अन्य पद (749 पद)
आवेदन की आखिरी तारीख: 26 जून 2019
पोस्टिंग क्षेत्र: नई दिल्ली
जरूरी योग्यता: स्टेशन मास्टर (ग्रेजुएट), गूड्स गार्ड (ग्रेजुएट), जूनियर इंजीनियर (डिप्लोमा, बीएससी)
बुलेट ट्रेन के पहले स्टाफ बैच की भर्ती
बता दें कि दूसरी ओर भारत में बुलेट ट्रेन को लेकर काम जोर पर है। ऐसे में नेश्नल हाई स्पीड रेल कोर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने इसके स्टाफ के पहले बैच के लिए विज्ञापन दिया है। ट्रेन के ऑपरेशन और मेनटेनेंस के लिए वैकेंसी नोटिस मंगलवार को जारी किया गया है।स्टेशन ऑपरेशन, ट्रेन ऑपरेशन, रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग, टेलिकम्यूनिकेशन, इलैक्ट्रिकल एंड ट्रैक 13 मिडिल लेवल प्रबंधक पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर चुने गए उम्मीदवार ऑपरेशन और मेनटेनेंस का नेतृत्व करेंगे। ये लोग मुंबई से अहमदाबाद हाई स्पीड केल के 508 किलोमीटर लंबे रूट के प्रोजेक्ट के काम काज के लिए जिम्मेदार होंगे।
जल्द बनेगी नेश्नल रिक्रूटमेंट अथॉरिटी, सरकारी विभागों में एक ही परीक्षा के तहत होगी नियुक्ति
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!

0 Comments