know all about career in mass communication and journalism- Navbharat Times Photogallery

ऑनलाइन जर्नलिजम में खूब मौका, जानें सबकुछ
Web Title:know all about career in mass communication and journalism

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/7

ऑनलाइन जर्नलिजम में खूब मौका, जानें सबकुछ

आज स्मार्टफोन आने से न्यूज की दुनिया में भी बदलाव आया है। आज लोगों को अखबार या न्यूज चैनल से अलग ऑनलाइन न्यूज पढ़ने और देखने का विकल्प मिल गया है। ऐसे में पत्रकारिता की दुनिया में आने का सपना देख रहे युवा ऑनलाइन जर्नलिज़म में अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

फोटो: साभार GettyImage

2/7

​समय के साथ बदला दौर

​समय के साथ बदला दौर

एक दौर था, जब लोग खबरों के लिए न्यूजपेपर और रेडियो पर निर्भर रहते थे। समय बदला। ढेर सारे न्यूज चैनल आए। लोगों का न्यूज पढ़ने का नजरिए देखने में बदल गया। समय गुजरा। इंटरनेट की दुनिया तेजी से आगे बढ़ी। साल 2000 के बाद स्मार्टफोन आने शुरू हो गए। कई ऐंप आए। और फिर शुरू हुआ वेब जर्नलिज़म का दौर, जो आज अपना अलग ही वजूद कायम कर चुका है। हालांकि बदलते समय के बाद न्यूजपेपर और न्यूज चैनल ने भी अपने कंटेंट में और विजुअल्स में समय के साथ बदलाव किया है और अपनी धाक भी बनाए रखी है।

फोटो: साभार GettyImage

3/7

​एक क्लिक पर पूरी दुनिया

​एक क्लिक पर पूरी दुनिया

इंटरनेट के कारण आप एक ही कुर्सी पर बैठे-बैठे दुनिया भर के अखबार पढ़ सकते हैं। चाहे वह किसी भी भाषा में या किसी भी शहर से क्यों न निकलता हो। सालों और महीनों पुराने संस्करण भी महज एक क्लिक दूर होते हैं।

फोटो: साभार GettyImage







4/7

ज्यादा स्कोप

ज्यादा स्कोप

अखबारों और न्यूज चैनल के बीच करियर के रूप में इस मीडिया सेग्मेंट की चमक-दमक भले न दिखे, लेकिन अवसर और भविष्य के लिहाज से यहां स्कोप ज्यादा है। इसकी तकनीकी जरूरतें ऐसी हैं कि कुशल लोगों को प्लेसमेंट के लिए ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती। एक्सपर्ट मानते हैं कि देशभर के करीब 200 मीडिया शिक्षण संस्थानों से हर साल निकलने वाले हजारों छात्रों का चुनिंदा अखबारों या टीवी चैनलों में खपना संभव नहीं होता। ऐसे में जरूरी है कि भावी पत्रकार खुद को डिजिटल दुनिया की जरूरतों के मुताबिक ढालें।

फोटो: साभार GettyImage

5/7

डेस्क और रिपोर्टिंग

डेस्क और रिपोर्टिंग

ऐसी काफी वेबसाइट हैं, जो किसी न्यूजपेपर या टीवी चैनल के वेब एडिशन के रूप में काम कर रही हैं। ऐसी साइटों के अधिकतर कंटेंट अखबार या चैनल से मिल जाते हैं। करियर के रूप में यहां डेस्क वर्क यानी कॉपी राइटर या एडिटर की ही गुंजाइश रहती है।

वे वेबसाइट जो न्यूजपोर्टल के रूप में स्वतंत्र अस्तित्व रखती हैं। इनका किसी चैनल या पेपर से कोई संबंध नहीं होता। भारत में ऐसी साइटों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। काम के रूप में यहां डेस्क और रिपोर्टिंग दोनों की बराबर संभावनाएं हैं।

साथ ही अगर आप खेल, साहित्य, कला जैसे किसी क्षेत्र विशेष में रुचि रखते हैं, तो ऐसी विशेष साइटें भी हैं, जो आपके करियर के क्षितिज को विस्तार दे सकती हैं।

फोटो: साभार GettyImage

6/7

​ये गुण होने हैं जरूरी

​ये गुण होने हैं जरूरी

आम पत्रकार के गुणों के साथ-साथ तकनीकी कौशल की भी जानकारी होनी चाहिए। वेब डिजाइनिंग से लेकर साइट को अपलोड करने तक की प्रक्रिया की मोटे तौर पर समझ जरूरी है।

एचटीएमएल और फोटोशॉप की जानकारी इस फील्ड में आपको काफी आगे ले जा सकती है।

आपकी भाषा व लेखन शैली आम बोलचाल वाली व अप-टु-डेट होनी चाहिए।

फोटो: साभार GettyImage

7/7

​प्रमुख संस्थान

​प्रमुख संस्थान

बेनेट यूनिवर्सिटी, नोएडा

www.bennett.edu.in

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन

www.iimc.nic.in

जामिया मिल्लिया इस्लामिया

www.jmi.ac.in

मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशंस

www.mica.ac.in




FROM WEB

FROM NAVBHARAT TIMES






Post a Comment

0 Comments