Jee Main 2019 Topper Two Time State Topper Aman Yadav Interview, Sharing Preparation Tips - Jee Main April...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 01 May 2019 12:37 PM IST


JEE MAIN APRIL 2019: जेईई मेन (अप्रैल) 2019 परीक्षा परिणाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी किया गया है। बोर्ड ने जेईई मेन 2019 जनवरी और अप्रैल परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की रैंक भी घोषित कर दी है। जम्मू कश्मीर से अमन यादव ने राज्य में टॉप किया है। उन्होंने जनवरी में 99.97 प्रतिशत के साथ जनवरी के प्रयास में न केवल राज्य में टॉप किया, बल्कि अप्रैल में 99.986 प्रतिशत के साथ सफलता पाई। अमन यादव ने कैसे पाई सफलता के लिए आगे की स्लाइड देखें।




Post a Comment

0 Comments