आज जारी होगी JEE Advanced 2019 की आंसर-की, ऐसे करें...

Jobs

oi-Mrinal Sinha

|

नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), रुड़की आज JEE Advanced 2019 की आंसरशीट जारी कर देगा। ये आंसरशीट शाम 4 बजे तक जारी होने की संभावना है। बता दें कि परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को आंसरशीट का लिंक ईमेल और एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा। ऑनलाइन आंसरशीट चेक करने के लिए उम्मीदवार को रजिस्‍ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, जन्‍मतिथि और ईमेल आईडी जैसे क्रेडेंशियल तैयार रखने होंगे।

iit JEE Advanced 2019 answer key to out today

गौरतलब है कि बीते साल 10 जून 2018 को जेईई एडवांस के नतीजे जारी किए गए थे। आंसर की में परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब होंगे। ऐसे में उम्मीदवार अपने आंसर इस आंसर की से मैच करके चेक कर सकते हैं। आंसर कीज को चुनौती देने के लिए उम्‍मीदवारों के पास सिर्फ 4 और 5 जून का समय होगा।

कैसे चेक करें JEE Advanced की आंसर की-

-आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadc.ac.in पर जाएं।

-यहां होमपेज पर जाकर JEE Advanced 2019 response sheet के लिंक पर क्लिक करें।

-यहां दिए गए कॉलम में अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, जन्‍मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें। सब कुछ ध्यान से बिलकुल सटीक हो।

-इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें। आपकी आंसर की आपके सामने होगी।

-इसका पीडीएफ फॉर्मेट डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

DRDO में कई पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!


lok-sabha-home


Post a Comment

0 Comments