Hindi- MIDHANI MDNL Recruitment 2019 Notification for 15 Managerial Posts

मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने मैनेजेरियल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 10 जून 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.




MIDHANI MDNL Recruitment 2019


MIDHANI MDNL Recruitment 2019




मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने मैनेजेरियल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 10 जून 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथि


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जून 2019


पदों का विवरण


  • असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) –  1 पद

  • मैनेजमेंट ट्रेनी (कंपनी सेक्रेट्री) – 1 पद

  • असिस्टेंट मैनेजर (IT - सिस्टम एडमिन) – 1 पद

  • असिस्टेंट मैनेजर (QCL)- 5 Posts

  • असिस्टेंट मैनेजर (मैटेरियल्स मैनेजमेंट) – 1 पद

  • असिस्टेंट मैनेजर (हीट ट्रीटमेंट)– 1 पद

  • असिस्टेंट मैनेजर (मेथड्स एवं पीएजी) -3 पद

  • डिप्टी मैनेजर (मैटेरियल्स मैनेजमेंट) – 1 पद

  • डिप्टी मैनेजर (IT नेटवर्क एडमिन) – 1 पद

योग्यता मानदंड


शैक्षणिक योग्यता


  • असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) –  इंजीनियरिंग / फिजिकल साइंसेस में डिग्री और मानव संसाधन प्रबंधन में दो वर्षीय मास्टर्स डिग्री या MSW कोर्स.

  • मैनेजमेंट ट्रेनी (कंपनी सेक्रेट्री) – स्नातक डिग्री के साथ भारतीय कंपनी सचिव संस्थान से एसोशिएट मेंबरशिप.

  • असिस्टेंट मैनेजर (आइटी - सिस्टम्स ऐडमिन) – CSE/IT/ECE में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक डिग्री या न्यूनतम 60% अंकों के साथ एमसीए डिग्री.

  • असिस्टेंट मैनेजर (QCL)- मेटलर्जी /मैटेरियल साइंस / मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक डिग्री.

आयु सीमा


  • असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी - 30 वर्ष

  • डिप्टी मैनेजर – 35 वर्ष

(आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट)


ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF


ऑनलाइन आवेदन लिंक


Employment News eBook


आवेदन प्रक्रिया


योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (http://erecruit.ap.nic.in/states.do) के माध्यम से 10 जून 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.






Post a Comment

0 Comments