एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 22 May 2019 11:45 AM IST
ख़बर सुनें
बीएड की राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट और आंसर की मंगलवार को जारी हो गई। सुबह दस बजे विश्वविद्यालय ने रिजल्ट घोषित कर दिया, लेकिन सर्वर डाउन होने से अभ्यर्थियों को रिजल्ट डाउनलोड करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। परीक्षा के राज्य समन्वयक बीआर कुकरेती ने बताया कि मूल्यांकन से असहमत परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की ग्रीवांस सेल के नंबर पर 23 मई तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्तियां दूर कर 27 या 28 मई को रैंकिंग जारी की जाएगी। एक जून से काउंसलिंग शुरू होगी।
इस बार बीएड की राज्यस्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को दी गई थी। 15 अप्रैल को हुई इस परीक्षा में प्रदेश के 15 जिलाें में बने 1216 परीक्षा केंद्रों पर 566399 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय ने 15 मई तक रिजल्ट घोषित करने की घोषणा की थी। मगर भारांक सर्टिफिकेट में गड़बड़ी के चलते समय पर रिजल्ट जारी नहीं हो सका। मंगलवार को रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा परिणाम और आंसर की जारी कर दी गई है। जारी रिजल्ट में रैंकिंग के बजाय परीक्षार्थियों के अंक जारी हुए हैं।
बीएड की राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। 23 मई तक आई आपत्तियों के निस्तारण के बाद 27 या 28 मई को रैंकिंग जारी की जाएगी।
0 Comments