26 लाख रुपए की सैलरी पैकेज
क्वीन एलिजाबेथ के लिए ऐसे सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत हैं जो न केवल सोशल मीडि या पर एक्टिव हो बल्कि उसके पास सोशल मीडिया पर कंटेंट लिखने का अनुभव और कंटेंट अपटेड करने का अनुभव हो। इस पद के लिए चयनित सोशल मीडिया मैनेजर को अच्छी सैलरी पैकेज के साथ-साथ कई सुविधाएं मिलेंगी। चयनित उम्मीदवार को रॉयल फैमिली का सोशल मीडिया हैंडल करना होगा और बकिंघम पैलेस में काम करना होगा। आप इस नौकरी के बारे में अधिक जानकारी के लिए द रॉयल हाउसहोल्ड वेबसाइट पर 'डिजिटल कम्युनिकेशंस ऑफिसर' को लेकर जारी की गई वैकेंसी को देख सकते हैं।
हर हफ्ते मात्र 37.5 घंटे नौकरी
आपको ब ता दें कि इस पद के लिए आपको हर हफ्ते 37.5 घंटे नौकरी करनी होगी।इस पद के लिए आपको सालाना करीब 26.5 लाख रुपए का पैकेज मिलेगा। सैलरी के अलावा कई और सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें 15 प्रतिशत नियोक्ता पेंशन स्कीम , हर साल 33 छुट्टियां और फ्री लंच शामिल है।
कैसे करें आवेदन
इस नौकरी के लिए उसी शख्स को चयनित किया जाएगा, जिसके कंटेंट को मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हों। इस पद चयनित उम्मीदवार को सोशल नेटवर्किंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट तैयार करना होगा। उसे रिसर्च और फीचर आर्टिकल भी लिखने होंगे। पद के लिए चयनित उम्मीदवार को रॉयल फैमिली की गरिमा को ध्यान में रखते हुए काम करना होगा। शाही परिवार के कामों की जानकारी देनी होगी।
0 Comments