Delhi University के ऐडमिशन चेयरपर्सन राजीव गुप्ता ने कहा कि एग्जाम केवल उन्ही कोर्सेस के लिए आयोजित किए जाएंगे जिनमें पहले से प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का प्रावधान है। किसी नए कोर्स को इस परीक्षा के तहत नहीं लाया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस पहले जैसा ही रहेगा।
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाद DU दूसरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी होगी जो NTA का कंप्यूटर बेस्ड ऐडमिशन टेस्ट करवाएगी। 2 मई को हुई DU की स्टैंडिंग कमिटी की मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा गया था कि एनटीए जैसे स्पेशलिस्ट ऑर्गनाइजेशन को 2019-20 की प्रवेश परीक्षा के लिए अप्रोच करना चाहिए।
दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडरग्रैजुएट के 9 कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाती है इसमें-बीए (ऑनर्स) जर्नलिज्म, बीबीई (बिजनस इकोनॉमिक्स), बीबीए (बिजनस ऐडमिनिस्ट्रेशन), बीएफआईए (फाइनैंशल ऐंड इनवेस्टमेंट ऐनेलिसिस), ह्यमैनिटीज ऐंड सोशल साइंसेज, एलिमेंट्री एजुकेशन, म्यूजिक, फिजिकल, हेल्थ एजुकेशन ऐंड स्पोर्ट्स ऐंड बीटेक इन इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड मैथमैटिकल इनोवेशन शामिल हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी पिछले 3 साल से प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन करने के बारे में प्लान कर रही है लेकिन टीचर्स और स्टूडेंट्स के विरोध के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा था। हालांकि NTA सरकारी एजेंसी है और JNU का एग्जाम करवा चुकी है तो इस बार विरोध होने की उम्मीद कम है।
0 Comments