हाइलाइट्स:
- NEET 2021 परीक्षा तरीखों की घोषणा जल्द।
- एजाम डेट जारी होने के बाद शुरू होंगे आवेदन।
- साल में दो बार नीट एग्जाम का था अनुमान।
साल में दो बार होगी नीट की परीक्षा या नहीं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार भी NEET UG एग्जाम साल में एक बार होगी। हालांकि, इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नीट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जा सकती हैं। लेकिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय प्रस्ताव के पक्ष में नहीं था। पिछले साल, लगभग 15 लाख छात्र मेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
नीट 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कब?
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) एमबीबीएस और बीडीएस समेत अलग-अलग अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एनईईटी एग्जाम आयोजित करती है। NEET 2021 की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद, ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाएंगे। ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका और नीट की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
एनईईटी 2021 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का तरीका
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, ntaneet.nic.in पर जाएं।
चरण 2: रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: मांगी गई जरूरी डीटेल्स भरें और लॉग-इन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
चरण 4: NEET 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लॉग-इन करें।
चरण 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें, फॉर्म जमा करें।
ये भी पढ़ें: JEE Main 2021: मार्च परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
एनईईटी पैटर्न
नीट 2021 को कुल 720 अंकों के लिए ऑफलाइन (पेन और पेपर) आधारित पेपर है। जिसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन में 180 मार्क्स हैं और बायोलॉजी (जूलॉजी और बॉटनी) सेक्शन में 360 मार्क्स अलॉट किए जाते हैं। परीक्षा में कुल 180 मिनट मिलते हैं। परीक्षा 11 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, गुजराती, बंगाली, मराठी, ओडिया, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाती है। आवेदन पत्र भरते समय प्रश्न पत्र के माध्यम का विकल्प चुना जाता है।
ये भी पढ़ें: MPSC Exam 2021: महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू, टल गई लोक सेवा आयोग की परीक्षा
मार्किंग योजना
NEET पेपर में प्रत्येक प्रश्न में चार अंक होते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाता है, जबकि गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
NEET 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें-
0 Comments