JEECUP Online Form 2020: बुधवार से रजिस्ट्रेशन शुरू, जान...

UPJEE Polytechnic 2020: उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (पॉलिटेक्निक) 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी 2020 से शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन और ऑनलाइन किया जाएगा। हालांकि इस परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है। परीक्षा के बारे में पूरी डीटेल आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं इसका डायरेक्ट लिंक हम नीचे आपको दे रहे हैं लेकिन यहां इस परीक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें हम आपको बताने जा रहे हैं।


आवेदन का तरीका (
JEECUP
Polytechnic Online Form 2020)
आवेदन केवल यूपी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की ऑफिशल वेबसाइट jeecup.nic.in पर ऑनलाइन ही किया जा सकता है। किसी भी तरह का ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होगा।


आवेदन फीस
सामान्य/OBC- 300 रुपए+ बैंक चार्जेज़
SC/ST- 200 रुपए + बैंक चार्जेज़


UPEE Admit Card कब होंगे जारी
परीक्षा के ऐडमिट कार्ड अप्रैल 2020 के तीसरे हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे।


UPJEE Polytechnic 2020 Exam Date
यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस का आयोजन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो माध्यम से किया जाएगा। 26 अप्रैल 2020 को यूपी के सभी जिलों ें ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ग्रुप A (इंजिनियरिंग, टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 5.30 बजे तक ग्रुप E1 और ग्रुप E2 परीक्षा (डिप्लोमा इन फार्मेसी) का आयोजन होगा।

इसी तरह 27 अप्रैल 2020 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ग्रुप B, C, D, F, G, H, I की परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 5.30 बजे तक ग्रुप K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7, K8 परीक्षा (इंजिनियरिंग/टेक कोर्स में लेटरल एंट्री) का आयोजन होगा।



परीक्षा का रिजल्ट
यूपी जेईई परीक्षा का रिजल्ट मई 2020 के तीसरे हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। किसी भी आवेदक को स्कोर कार्ड या रैंक कार्ड डाक या ईमेल से नहीं भेजा जाएगा। आवेदक को इन्हें ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा।






Post a Comment

0 Comments