सब इंस्पेक्टर प्रतीकात्मक
- फोटो : iStock
ख़बर सुनें
UPPRPB ने हाल ही में SI समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसमें से UP Police (SI) पद के लिए कितनी भर्तियां हैं इसे लेकर उम्मीदवारों के मन में बहुत सारी कन्फ्यूजन हैं। इसके लिए किस पद पर कितनी भर्तियां है और इसमें आवेदन करने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत आपको पड़ने वाली है। इन सभी बातों की अहम जानकारी आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
1. कुछ इस तरह से समझें पदों का विवरण
आपको बता दें कि UPPRPB ने हाल ही UP Police के तीन पदों पर कुल 9534 भर्तियां निकाली हैं जिनमें SI प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर के पद शामिल हैं। इसमें से (UP Police SI ) के लिए केवल 9027 पदों पर वैकेंसियां हैं जबकि अन्य 484 पद प्लाटून कमांडर,पीएसी और शेष 23 पदों पर फायर ऑफिसर-II के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
2.किस वर्ग के हिस्से में आयेंगी कितनी वैकेंसी
अनारक्षित (सामान्य वर्ग) 3613
अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) 2437
अनुसूचित जाति (एससी) 1895
अनुसूचित जनजाति (एसटी) 180
आर्थिक रूप से पिछडा वर्ग (ईडब्लूएस) 902
3. कब से शुरू हो रहे हैं आवेदन
यू.पी. पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने 1 अप्रैल , 2021 से आवेदन की तारीख निर्धारित कर दी है। जो अभ्यर्थी UP Police (SI) Exam 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास केवल 30 अप्रैल , 2021 तक का ही मौका होगा। ऐसे में आपको आवेदन प्रक्रिया में मांगे जाने वाले अपने सभी दस्तावेजों की पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए।
4. किन-किन डॉक्यूमेंट की पड़ सकती जरूरत
उत्तर प्रदेश पुलिस SI भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। उन्हें समझ लेना बेहद जरूरी है। आवेदन करते समय आपके पास
हाईस्कूल का प्रमाण पत्र होना चाहिए
- किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- बैचलर डिग्री की मार्कशीट होनी चाहिए, सब्जेक्ट और स्ट्रीम कोई भी सकता है।
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए जो कि 01, अप्रैल 2020 या उसके बाद का निर्गत होना चाहिए अथवा भर्ती की अतिंम तिथि तक निर्गत किया जा चुका हो ।
- यदि आप पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के वर्ग से आते हैं ऐसी स्थिति में आपके पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए। जो कि 01, अप्रैल 2020 को निर्गत हुआ हो या उसके बाद का निर्गत होना चाहिए अथवा भर्ती की अतिंम तिथि तक जारी किया जा चुका हो ।
- यदि आप स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित हैं उस कंडीशन में आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा।
- आवेंदन करने वाले उम्मीदवार के पास स्वयं का हाल ही में लिया गया एक साफ फोटोग्राफ होना चाहिए (जो कि 6 माह से अधिक पुराना न हो) तथा साथ ही बायें हाथ के अंगूठे के निशान व उम्मीदवार के पास स्वयं के हस्ताक्षर को स्कैनिंग होनी चाहिए।
- आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के पास ई.डब्लू.एस सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से चाहिए।
यदि आप भी UP Police (SI) Exam 2021 की घर बैठे बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो https://www.safalta.com/ लाया है एक्सपर्ट द्वारा तैयार किया गया एक खास स्टडी मटेरियल। जिससे तैयारी करने के बाद आपका UP Police में (SI) बनने का सपना पूरा हो सकता है और हो सकते हैं आपके और आपके माता पिता के सपने साकार।
तो देर किस बात कि अभी इस लिंक http://bit.ly/safalta-upsi पर क्लिक करेंं और तुरंत ज्वाॅइन करें ले safalta.com द्वारा चलाए जा रहे UP Police (SI) Exam 2021 बैच को या फिर डाउनलोड करें हमारा एप्प http://bit.ly/safaltaapp जहां पर आपको मिलती हैं 220+ hours Live interactive Classes, Course Video subscription for 6 Months,100+ Downloadable PDF study material to boost your preparation और भी बहुत कुछ।
यदि आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक https://www.safalta.com/demo-registration को अभी क्लिक करें।
0 Comments