MPSC Exam Date: 21 मार्च को होगी महाराष्ट्र लोक सेवा...

Jobs

oi-Rahul Kumar

|

मुंबई। महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की 14 मार्च को होने वाली परीक्षा को राज्य सरकार ने स्थगित कर दिया है। अब एमपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 21 मार्च को होगी। पहले यह परीक्षा आगामी रविवार को होने वाली थी। राज्य भर में कोरोना के मामलों में वृद्धि के कारण सरकार ने परीक्षा को स्थगित कर दिया था। जिसके बाद हजारों छात्रों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के इस फैसले का विरोध किया था। साथ ही परीक्षा करवाने की मांग की थी।

Maharashtra Public Service Commission (MPSC) exams to be held on 21st March

जिसके बाद गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा जल्द आयोजित की जाएगी। ठाकरे ने कहा, प्रारंभिक परीक्षा 14 मार्च से आठ दिनों के भीतर आयोजित की जाएगी। तारीखों की घोषणा कल की जाएगी, यह मेरा आपसे वादा है। इससे पहले इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया था। यह परीक्षा 14 मार्च (रविवार) को होनी थी।

ठाकरे ने कहा कि परीक्षाओं को स्थगित किये जाने के परिणामस्वरूप किसी भी छात्र को उम्र के आधार पर परीक्षा देने से रोका नहीं जाएगा। उधर आयोग ने कहा, परीक्षा अब 21 मार्च को पूरे राज्य में उन्हीं केंद्रों में होगी। जिन छात्रों को 14 मार्च को निर्धारित परीक्षा के लिए हॉल टिकट मिल चुके हैं वे 21 मार्च को परीक्षा में बैठ सकेंगे। आयोग ने यह घोषणा भी की कि 27 मार्च और 21 अप्रैल को होने वाली दो अन्य परीक्षाएं भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग, महाराष्ट्र स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन के जरिये राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, ब्लॉक डेवल्पमेंट ऑफिसर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस आदि पदों पर नियुक्तियां करता है। कुल 200 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में कुल दो पेपर होंगे- जनरल स्टडीज और सिविल सर्विस एप्टीट्यूट टेस्ट। प्रारंभिक परीक्षा पहले पिछले वर्ष अप्रैल में होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण यह बार-बार टलती गई।

कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर WHO कनफ्यूज क्यों है? कभी चीन को दोषी तो कभी बताता है बेदाग




Post a Comment

0 Comments