उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने असिस्टेंट मैनेजर, स्टेशन कंट्रोलर, सहायक प्रबंधक परिचालन, मेंटेनर ( इलेक्ट्रिकल), सिग्नल व टेलीकाम मेंटेनर एवं सिविल मेंटेनर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यूपीएमआरसी ने इन भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। इन सभी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू हो चुकी है। ये नौकरियां तकनीकी व गैर तकनीकी पदों की हैं।
इन सभी नौकरियों के लिए अलग-अलग केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी। सबसे अच्छी बात है कि इन नौकरियों में अभ्यर्थियों को अच्छा वेतन मिल रहा है। चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ, कानपुर, आगरा सहित अन्य शहरों में तैनात किया जाएगा। लिखित परीक्षा और उसके बाद की प्रक्रिया के बाद चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 01 लाख 60 हजार रुपए तक का वेतन मिलेगा। आइए इन नौकरियों के बारे में विस्तार से जानते हैं...
0 Comments