सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के राष्ट्रीय राजधानी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका आ गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न सरकारी महकमों में सैकड़ों पदों पर रिक्तियां हैं। सरकार ने इन पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में डीएसएसएसबी ने बंपर भर्तियों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डीएसएसएसबी यानी दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1800 से ज्यादा पदों पर नौकरियां निकाली हैं। ये नौकरियां दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में निकाली गई हैं। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए इन नौकरियों में आवेदन का यह एक सुनहरा मौका है।
डीएसएसएसबी ने इन रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसमें बताया गया है कि ये नौकरियां दिल्ली जल बोर्ड, आयुष निदेशालय, दिल्ली परिवहन निगम और दिल्ली नगर निगम में खाली पड़े पदों को भरने के लिए निकाली गई हैं। ये नौकरियां स्पेशल एजुकेशन (प्राइमरी), असिस्टेंट फोरमैन, पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए हैं।
आइए अगली स्लाइड में इन नौकरियों के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हैं ...
0 Comments