Central Railway Recruitment 2021 Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए भारतीय रेलवे में सुनहरा अवसर आया है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) में अनेक पदों के लिए भर्तियां हो रही हैं। दरअसल, रेलवे की ओर से अपरेंटिस के 2532 रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रेलवे में अपरेंटिस की इस भर्ती के लिए, उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं देना होगा। आवेदकों के चयन के लिए 10वीं के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। फिर इसी लिस्ट के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
रेलवे द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, मध्य रेलवे (Central Railways) उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर दे रही है, जो भारतीय रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस के पद पर काम करना चाहते हैं। सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने 2532 पदों के लिए आधिकारिक भर्ती अधिसूचना भी जारी की है। इसका लिंक खबर के अंत में दिया गया है। इस भर्ती के जरिए मुंबई शहर, मुंबई उपनगरीय क्षेत्र कल्याण, कुर्ला, पारेल, माटूंगा, नासिक रोड र्कशॉप, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलपुर सहित अन्य रीजन में रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की प्रक्रिया और पदों का विवरण आदि आपको आगे की स्लाइड्स में दिया जा रहा है।

0 Comments