ख़बर सुनें
विंग कमांडर स्नेहा सिंह Safalta Talk के "The Flight of Glory" सेशन में भर्ती की प्रक्रिया के साथ-साथ भारतीय वायु सेना में विभिन्न भूमिकाओं और विभागों के बारे में जानकारी देंगी। कानपुर की रहने वाली स्नेहा सिंह एक सैनिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में पारिवारिक परंपरा का निर्वाहन करते हुए उन्होंने भारतीय वायु सेना में शामिल होने का फैसला किया। इससे पहले उन्होंने जूलॉजी विषय से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की और साल 2004 में सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (SSB) के लिए आवेदन किया और पहले ही प्रयास में इसे क्लियर कर लिया। साल 2005 से भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं। वर्तमान समय में ये विंग कमांडर के रूप में कार्य कर रही हैं।
वेबिनार का आयोजन
तारीख-11 मार्च 2021
समय- सुबह 11:00 पर
इन मुख्य विषयों पर होगी चर्चा
परीक्षा की तैयारी के समय क्या थी रणनीति
कब से शुरू की एयरफोर्स की तैयारी?
महिलाओं के लिए क्या एयरफोर्स है सही विक्लप?
एयरफोर्स की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए संदेश
साथ ही भारतीय वायुसेना से जुड़े अपने सभी सवालों का विंग कमांडर स्नेहा सिंह से जवाब पाने के लिए हिस्सा बने इस खास वेबिनार का। जुड़ने के लिए आप लिंक पर क्लिक करें-https://youtu.be/03YVWVOlwjY
या अभी भरें ये फॉर्म- https://www.safalta.com/demo-registration
0 Comments