ख़बर सुनें
दिल्ली जिला न्यायालय की ओर से फरवरी, 2021 में दिल्ली जिला न्यायालय भर्ती 2021 के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जिला न्यायालयों में 417 पदों पर भर्तियां निकाली गईं थीं। इन भर्तियों के लिए भर्ती परीक्षा रविवार, 07 मार्च, 2021 को होनी प्रस्तावित थी। लेकिन दिल्ली जिला न्यायालय की ओर से इस भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। दिल्ली के जिला न्यायालयों में ग्रुप सी पदों (डीडीसी ग्रुप-सी) पर भर्ती के लिए बहुवैकल्पिक प्रश्नात्मक परीक्षा का आयोजन किया जाना था। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 03 मार्च को जारी किए जाने थे। इस बीच, न्यायालय की ओर से परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इससे संबंधित सूचना उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजी गई है। नई परीक्षा तिथि के बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही सूचना जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Govt Jobs : 5वीं और 8वीं पास के लिए 2500 नौकरियां पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी शानदार सैलरी
गौरतलब है कि डीडीसी ग्रुप-सी भर्ती के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जिला न्यायालयों में 417 पदों पर चपरासी / अर्दली / डाक चपरासी, चौकीदार, स्वीपर / सफाई कर्मचारी और सर्वर प्रोसेस के पद के लिए भर्तियां निकाली थीं। इन पदों के लिए 07 फरवरी, 2021 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिल्ली जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट delhidistrictcourts.nic.in पर भरे गए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2021 रखी गई थी। आवेदकों का चयन संबंधित पद के अनुसार, लिखित परीक्षा के जरिये होगा। आवदेन सिर्फ ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, लिखित परीक्षा में प्रश्न भी ऑब्जेक्टिव होंगे। इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र मार्च 2021 के पहले सप्ताह में जारी किए जाने थे।
यह भी पढ़ें : ICSE, ISC Board Exam 2021: 12वीं की परीक्षा 08 अप्रैल तो 10वीं की परीक्षा 05 मई से शुरू होगी
पदों का विवरण
चपरासी / अर्दली / डाक चपरासी : 280 पद
चौकीदार : 33 पद
स्वीपर / सफाई कर्मचारी : 23 पद
सर्वर प्रोसेस : 81 पद
यह भी पढ़ें : Indian Army Recruitment 2021: सेना में निकली नौकरियां, 56 हजार से ढाई लाख तक वेतन
शैक्षणिक योग्यता
चपरासी / अर्दली / डाक चपरासी चौकीदार / स्वीपर / सफाई कर्मचारी आदि पदों के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास होना चाहिए। जबकि सर्वर प्रोसेस के पद के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास होने के अलावा हल्का मोटरयान चलाने के अनुज्ञा पत्र के साथ दो साल का अनुभव होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें : Central Railway Recruitment 2021: रेलवे में 2532 पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा के पाएं सरकारी नौकरी

0 Comments