Yusuf Pathan announces retirement from all forms of cricket in Hindi


भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान ने 26 फरवरी 2021 को सोशल मीडिया पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का घोषणा किया है. यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के साथ क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. पठान ने लिखा कि मैं अपने परिवार, दोस्तों, फैंस, टीमों, कोचों और पूरे देश के समर्थन के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.


यूसुफ ने अपने बयान में आगे कहा कि मुझे अब भी वो दिन याद है जब‍ पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी. मैं उस दिन न सिर्फ जर्सी पहनी थी, बल्कि अपने परिवार, कोच, दोस्‍त और पूरे देश व मेरी उम्‍मीदें अपने कंधें पर चढ़ाई थी. बचपन से ही मेरी जिंदगी क्रिकेट के ईर्द-गिर्द रही घूमी है.




यूसुफ पठान के बारे में


यूसुफ पठान ने साल 2007 के टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वे इस मैच में केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए थे।


यूसुफ पठान साल 2011 में खेले गए विश्व कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. उन्होंने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मुकाबले खेले हैं.



उन्होंने वनडे में 810 रन तथा टी20 में 236 रन बनाए. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 123 रन का है जो उन्होंने 2010 में बेंगलुरु में बनाए थे.


युसूफ स्पिन गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने कॅरियर में वनडे में 33 विकेट और टी20 में 13 विकेट लिए. युसूफ 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप की विजयी टीम का हिस्सा रहे थे.


इसके अतिरिक्त वे 12 वर्षो तक आईपीएल में भी खेले. आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे और उनके टीम में शामिल रहने के दौरान दोनों टीमों ने आईपीएल का खिताब जीता. यूसुफ ने आईपीएल के 174 मैचों में 3204 रन बनाए तथा 42 विकेट लिए थे.


यूसुफ पठान ने 2012 में दक्षिण अफ्रीका में टी20 इंटरनेशनल मैच में आखिरी बार अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेला था.




Post a Comment

0 Comments