यूपी बीएड जेईई के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी 2021 से शुरू होगी। आप 15 मार्च 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। जानें किस श्रेणी के उम्मीदवारों को कितना आवेदन शुल्क देना होगा-
सामान्य व ओबीसी - 1500 रुपये
यूपी के एससी, एसटी - 750 रुपये
अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए - 1500 रुपये
लेट फीस के साथ जेनरल, ओबीसी, अन्य राज्यों के अभ्यर्थी - 2500 रुपये
यूपी के एससी, एसटी - 1200 रुपये
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 15 मार्च 2021
लेट फीस के साथ अप्लाई करने की अंतिम तारीख - 23 मार्च 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख - 10 मई 2021
परीक्षा की तारीख - 19 मई 2021
रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख - 20-25 जून 2021
UP B.Ed Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई
उत्तर प्रदेश जेईई बीएड एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। वहीं, इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने वालों के लिए न्यूनतम 55% अंक होने जरूरी हैं। इसके लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है।
ये भी पढ़ें : Budget 2021: देश में खुलेंगे 100 नए सैनिक स्कूल, जानें आम बजट में शिक्षा को क्या-क्या मिला
इन जिलों में होगी परीक्षा - आगरा, जौनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ, कानपुर, झांसी, इलाहाबाद, फैजाबाद, गोरखपुर, वाराणसी।
ये भी पढ़ें : SSC Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग ने दी नई भर्तियों की सूचना, देखें नोटिस
UP JEE B.Ed Universities: इन विश्वविद्यालयों में मिलेगा एडमिशन
लखनऊ यूनिवर्सिटी, MJPRU बरेली, DBRAU आगरा, RMLAU फैजाबाद, CCSU मेरठ, बीयू झांसी, MGKVP वाराणसी, SSVV वाराणसी, VBPSU जौनपुर, DDU गोरखपुर, CSJMU कानपुर, इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया, सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ति यूनिवर्सटी लखनऊ, GBU नोएडा।
0 Comments