
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट 2021 पेश करने जा रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री कह चुकी हैं कि यह सौ वर्षों का सबसे अच्छा बजट होगा. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. इस बार भारत में संसद का बजट सत्र में कोरोना महामारी की वजह से संसद की कई परंपराओं को दरकिनार किया गया है.
ऐसा पहली बार ही हुआ कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान भी सदस्य 'सेंट्रल हॉल' के अतिरिक्त लोक सभा और राज्य सभा में बैठे. इससे पहले तक अभिभाषण के दौरान सभी सदस्य 'सेंट्रल हॉल' में ही बैठते थे. एक फरवरी यानी आज केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. यह पहला मौक़ा है जब पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री लोकसभा में सुबह 11बजे बजट पेश करेंगी. यह उनका तीसरा बजट होगा.
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद यह देश का पहला केंद्रीय बजट होगा. इससे पूर्व वित्त मंत्री ने 29 जनवरी 2021 को बीते वित्त वर्ष का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था. जिसमें अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के 11 प्रतिशत रहने की संभावना जताई थी.
0 Comments