Sarkari Naukri 2021: These Are The 5 Government Jobs, For Which You Can Apply Till March - Sarkari Naukri...


इन राज्यों में 20 से 30 मार्च तक आयोजित होगी सेना भर्ती रैली 2021, अभी करें आवेदन  


भारतीय सेना द्वारा 20 से 30 मार्च तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सेना भर्ती रैली 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली के माध्यम से सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल / सोल्जर टेक्निकल, एविएशन / एम्युनिशन एग्जामिनर, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल / इंवेन्ट्री मैनेजमेंट, सोल्जर ट्रेड्समेन (आठवीं पास), सोल्जर ट्रेड्समेन (दसवीं पास) और सोल्जर / सिपाही डी फार्मा के पदों पर भर्ती की जाएगी। 24 जनवरी, 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 5 मार्च, 2021 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें इन पदों के लिए के केवल निर्धारित शहर के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। रैलियाें का विस्तृत विवरण जानने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।  





Post a Comment

0 Comments