राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आरआईएमएस) रांची द्वारा रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना के मुताबिक 5 मार्च, 2021 को सुबह 9:30 बजे से लेकर 11 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। अभ्यर्थियों को अपने साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म और अन्य सर्टिफिकेट्स लेकर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सीनियर रेजिडेंट के कुल 20 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को झारखंड सरकार के अंतर्गत आरआईएमएस के विभिन्न सुपर स्पेशिलिटी विभाग में तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर रखा जाएगा। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, वेतन आदि के लिए अगली स्लाइड पर जाएं।

0 Comments