अब साल में दो बार आयोजित होगी NEET की...

Jobs

oi-Sagar Bhardwaj

|

नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्रवेश-सह-पात्रता परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अब नीट (NEET) की परीक्षा को साल में दो बार कराने की मंजूरी दे दी है।

neet

हालांकि, एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कार्यक्रम की घोषणा की जानी अभी बाकी है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं जो ऑनलाइन माध्यम में राष्ट्रीय चिकित्सा और दंत प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए तैयार नहीं हैं। इसलिए, 2021-22 सत्र के लिए वर्ष में दो बार NEET परीक्षा आयोजित करने पर सहमती बनी है।

कर्नाटक: राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

उन्होंने कहा कि अब छात्र सालभर में होने वाले दोनों सत्रों में परीक्षा देकर, दोनों में से एक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अच्छी रैंक हासिल कर सकते हैं। इसका प्रारूप पिछले वर्ष जेईई मेन के लिए लागू किये गए प्रारूप जैसा ही है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि साल में दो बार नीट की परीक्षा आयोजित करने से अभ्यर्थियों पर कम बोझ पड़ेगा और वह बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। इससे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अधिकारियों के साथ नीट की परीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की थी जिसमें इस बात पर चर्चा की गई थी कि क्या साल 2021 की नीट की परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से दो बार आयोजित किया जा सकता है या नहीं। जबकि, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने एक लाइव बातचीत में कहा था कि शिक्षा मंत्रालय एक साल में एक से अधिक बार NEET 2021 की परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर रहा है।

नहीं बदलेगा NEET का पाठ्यक्रम

19 जनवरी 2021 को शिक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि साल 2021 के लिए NEET के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, सवालों का जवाब देने की आंतरिक पसंद चिकित्सा उम्मीदवारों को प्रदान की जाएगी।

जल्द जारी किए जा सकते हैं NEET 2021 के आवेदन पत्र

स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार NEET 2021 के लिए आवेदन पत्र जल्द ही जारी किये जा सकते हैं। NEET 2021 परीक्षा पूरे भारत में 91,367 एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस, 52,720 आयुष और 525 BVSc सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments