कोरोना महामारी के दौर में सरकारी नौकरी कौन नहीं करना चाहता है। अगर किसी को सरकारी नौकरी करने के साथ ही देश सेवा करने का भी मौका मिले तो यह सोने पर सुहागा होगा। ऐसे में किसी बात का इंतजार है तो वह है वक्त पर सही और सटीक जानकारी एवं मार्गदर्शन मिलने का। यहां अमर उजाला डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है सीमा सुरक्षा बल में भर्ती से जुड़ी यह अहम खबर। जिसमें आवेदन के लिए आपको तैयार रहना चाहिए।
सेना में शामिल होकर देश की सरहदों की रक्षा करने और मातृभूमि की सेवा करने के इच्छुक युवाओं के पास यह सुनहरा मौका है। आप सीमा सुरक्षा बल यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में सरकारी नौकरी पा सकते हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से रोजगार समाचार के माध्यम से भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बीएसएफ भर्ती 2021 की अधिसूचना के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल ने ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें कैप्टन / पायलट (DIG), कमांडेंट (पायलट), डिप्टी चीफ इंजीनियर, सीनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, इक्विपमेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर और गनर आदि के पदों पर रिक्तियां हैं। अधिक जानकारी के लिए, पूरी खबर पढ़ें।

0 Comments