
बायोइंफॉर्मेटिक्स में मॉलिक्यूलर लेवल (जींस और प्रोटीन लेवल) पर सभी जीवित तत्वों को जानने और समझने के लिए इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है. बायोइंफॉर्मेटिक्स एक ऐसी इंटर-डिसिप्लिनरी फील्ड है जिसमें मैथमेटिकल मॉडलिंग, स्टेटिस्टिक्स, प्रोग्रामिंग और एनालिटिकल मेथड्स का उपयोग करके विशाल बायोलॉजिकल डाटा का एनालिसिस किया जाता है.
इन दिनों बायोइंफॉर्मेटिक्स का अधिकतम इस्तेमाल मेडिसन और हेल्थ केयर इंडस्ट्री में उपयोगी और प्रभावदायक प्रोडक्ट्स तैयार करने के लिए किया जा रहा है. हमारे देश भारत में भी बायोइंफॉर्मेटिक्स की विभिन्न फ़ील्ड्स में उपयोगी कोर्सेज के साथ-साथ एक्सपर्ट प्रोफेशनल्स के लिए करियर के आकर्षक अवसर उपलब्ध हो रहे हैं. इसलिए, इस आर्टिकल में हम आपके लिए फ्री ऑनलाइन बायोइंफॉर्मेटिक्स कोर्सेज की जानकारी दे रहे हैं.
बायोइंफॉर्मेटिक्स का परिचय
बायोइंफॉर्मेटिक्स वास्तव में एक ऐसी तकनीक है जिसमें बायोलॉजी और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का एक-साथ इस्तेमाल किया जाता है. इसी तरह, बायोइंफॉर्मेटिक्स में बायोलॉजिकल डाटा का कंप्यूटर के माध्यम से अध्ययन किया जाता है और बायोइंफॉर्मेटिक्स का इस्तेमाल मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में अधिक होता है.
डाटा साइंस और लाइफ सिसंस को कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी में रुपांतरित करके कंप्यूटर-एडेड डाटा से विभिन्न किस्म के जटिल बायोलॉजिकल डाटा सेट्स का सटीक एनालिसिस बायोइंफॉर्मेटिक्स में किया जाता है. रिसर्च साइंटिस्ट्स और बायोइंफॉर्मेटिक्स एक्सपर्ट्स बायोइंफॉर्मेटिक्स के उपयोग से मेडिकल और हेल्थ केयर सेक्टर सहित अन्य कई फ़ील्ड्स में बहुत ही उपयोगी प्रयोग कर रहे हैं ताकि मानव जीवन में निरंतर नई उपलब्धियां हासिल की जा सकें.
बायोइंफॉर्मेटिक्स के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
अब हम आपके लिए बायोइंफॉर्मेटिक्स के बेहतरीन फ्री ऑनलाइन कोर्सेज की लिस्ट पेश कर रहे हैं:
एड्क्स - फ्री ऑनलाइन बायोइंफॉर्मेटिक्स कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए बायोइंफॉर्मेटिक्स के निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
• हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स: दी कटिंग ऐज - जॉर्जिया टेक
• हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स: ए करंट एंड हिस्टोरिकल पर्सपेक्टिव - जॉर्जिया टेक
• हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स: डाटा एंड इंटरऑपेरेबिलिटी स्टैंडर्ड्स - जॉर्जिया टेक
• स्टैटिस्टिकल एनालिसिस इन बायोइंफॉर्मेटिक्स - यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैरीलैंड
• बायोइंफॉर्मेटिक्स - यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैरीलैंड ( UMGC, USMx)
कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन बायोइंफॉर्मेटिक्स कोर्सेज
इस विश्व प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइटपर आपके लिए बायोइंफॉर्मेटिक्स के निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
• बायोइंफॉर्मेटिक्स - यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया सैन डिएगो
• जेनोमिक डाटा साइंस - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
• बायोलॉजी मीट्स प्रोग्रामिंग: बायोइंफॉर्मेटिक्स फॉर बिगनर्स - यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया
• प्लांट बायोइंफॉर्मेटिक्स मैथड्स - टोरंटो यूनिवर्सिटी
• बायोइंफॉर्मेटिक्स मैथड्स I - टोरंटो यूनिवर्सिटी
• पाइथन फॉर जेनोमिक डाटा साइंस - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
• बैक्टीरियल बायोइंफॉर्मेटिक्स - वर्जिनिया यूनिवर्सिटी
• फाइंडिंग हिडन मैसेजेस इन डीएनए (बायोइंफॉर्मेटिक्स I) - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
• स्टैटिस्टिक्स फॉर जेनोमिक डाटा साइंस - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
• क्लासिकल पेपर्स इन मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स - जिनेवा यूनिवर्सिटी
MOOCs - फ्री ऑनलाइन बायोइंफॉर्मेटिक्स कोर्सेज
यहां आपके लिए निम्नलिखित बायोइंफॉर्मेटिक्स कोर्सेज उपलब्ध हैं:
• आइडेंटिफाईंग ए डेडली पैथोजेन - कोर्सेरा
• कॉम्पेयरिंग जींस, प्रोटीन्स एंड जेनोम्स (बायोइंफॉर्मेटिक्स III) - कोर्सेरा
• बायोइंफॉर्मेटिक्स: इंट्रोडक्शन एंड मैथड्स - कोर्सेरा
• मॉलिक्यूलर इवोल्यूशन (बायोइंफॉर्मेटिक्स IV) - कोर्सेरा
• बायोकंडक्टर फॉर जेनोमिक डाटा साइंस - कोर्सेरा
• फाइंडिंग हिडन मैसेजेस इन DNA (बायोइंफॉर्मेटिक्स I) - कोर्सेरा
• जेनोम सिक्वेंसिंग (बायोइंफॉर्मेटिक्स II) - कोर्सेरा
• बिग डाटा, जीन्स एंड मेडिसिन - कोर्सेरा
• इंट्रोडक्शन टू जेनोमिक टेक्नोलॉजीज़ - कोर्सेरा
• पाइथन फॉर जेनोमिक डाटा साइंस - कोर्सेरा
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
ये हैं आपके लिए विशेष फ्री ऑनलाइन अर्थ साइंस कोर्सेज
मेडिसिन एक्सपर्ट्स के लिए उपयोगी रहेंगे ये फ्री ऑनलाइन मेडिसिन कोर्सेज, जरुर करें ज्वाइन
बॉटनिस्ट और स्टूडेंट्स के लिए फ्री ऑनलाइन बॉटनी कोर्सेज
0 Comments