Current Affairs One Liner in Hindi 10 February 2021


करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें लुईस हैमिल्टन और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.



• फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ जितने साल का करार किया है-
एक साल



 



• सार्वजनिक क्षेत्र की जिस कंपनी ने हाल ही में लद्दाख में देश की पहली भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना को क्रियान्वित करने की घोषणा की है-
ओएनजीसी



 



• जिस भारतीय बल्लेबाज को जनवरी 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है-
ऋषभ पंत



 



• रंग विदुषक के जिस संस्थापक और थियेटर निर्देशक का हाल ही में निधन हो गया है-
बंशी कौल



 



• हाल ही में जिस फिल्म अभिनेता का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है-
राजीव कपूर 



 



• भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने जिस क्रिकेट टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है-
उत्तराखंड क्रिकेट टीम



 



• विश्व दलहन दिवस (World Pulses Day) जिस दिन मनाया जाता है-
10 फरवरी



 



• हाल ही में जिस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को तीसरी बार ‘एलन बॉर्डर मेडल’ से सम्मानित किया गया है-
स्टीव स्मिथ




Post a Comment

0 Comments