Current Affairs One Liner in Hindi 09 February 2021


करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें यूनीक आइडी नंबर और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.



• केंद्रीय मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने गोवा को मत्स्यपालन का केंद्र बनाने हेतु जितने करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की-
400 करोड़ रुपये



 



• वह राज्य सरकार जिसने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला किया है-
उत्तर प्रदेश



 



• हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कोविड महामारी के प्रभाव के कारण वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर वर्ष 2021-22 में जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है-
10.5 प्रतिशत



 



• केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उप-श्रेणीकरण पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु रोहिणी आयोग के कार्यकाल को जितने तारीख तक बढ़ा दिया है-
31 जुलाई 2021



 



• जिस राज्य की महिला वन अधिकारी सस्मिता लेंका को संयुक्त राष्ट्र के एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है-
ओडिशा



 



• जिस पूर्व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज एवं एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया-
कैप्टन हरि सिंह थापा



 



• नाइजीरियाई अर्थशास्त्री नगोज़ी ओकोंजो-इवेला को जिस संस्था के अगले महानिदेशक के रूप में चुना गया है-
विश्व व्यापार संगठन



 



• केंद्र सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है-
16,000 करोड़ रुपये




Post a Comment

0 Comments