Current Affairs One Liner in Hindi 02 February 2021



करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.



 



• वह देश जिसने 679 मेगावाट क्षमता की लोअर अरुण पनबिजली परियोजना का ठेका भारत के सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड को देने का निर्णय लिया है-
नेपाल



 



• भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बड़ा फैसला करते हुए इस साल जिस ट्रॉफी को नहीं कराने का फैसला किया है-
रणजी ट्रॉफी



 



• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 में कृषि क्षेत्र के लिए ऋण को बढ़ाकर जितने लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है-
16.5 लाख करोड़ रुपये



 



• जिस सरकार ने बताया है कि कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर 8 फरवरी से 50% तक दर्शक क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स दोबारा खुलें-
राजस्थान



 



• सीएसके के कप्तान एम.एस. धोनी आईपीएल में जितने करोड़ रुपये कमाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं-
150 करोड़ रुपये



 



• अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में जिस भारतीय-अमेरिकी महिला को कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है-
भव्या लाल



 



• केंद्र सरकार ने बीमा में एफडीआई की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-
74 प्रतिशत



 



• वह देश जिसकी सेना ने तख्तापलट कर एक साल के लिए देश में इमरजेंसी घोषित कर दी है-
म्यांमार



 



• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जिस राज्य में स्थित शिवम सहकारी बैंक के पास पर्याप्त पूंजी न होने के कारण उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है-
महाराष्ट्र



 



• एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष जिसे चुना गया है-
जय शाह 




Post a Comment

0 Comments