CBSE Date Sheet 2021: CBSE Board 10th 12th Exam Time Table 2021 To Release today - सीबीएसई...

CBSE 10th 12th Datesheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2021 में होने जा रही कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। सीबीएसई ने इसमें बोर्ड एग्जाम शेड्यूल, डेटशीट समेत कुछ अन्य सावधानियों की जानकारी दी है। इसकी डीटेल आगे पढ़ें और बोर्ड द्वारा जारी नोटिस भी आगे देख सकते हैं।

नोटिस में बताया गया है कि देशभर में सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) क्लास 10 और 12 की थ्योरी परीक्षाएं मंगलवार, 04 मई 2021 से शुरू होंगी। वहीं, सभी सीबीएसई स्कूल 01 मार्च 2021 से 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Practical Exam) संचालित कर सकते हैं। लेकिन बोर्ड द्वारा थ्योरी परीक्षा शुरू होने से पहले स्कूलों को उस क्लास की प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट्स पूरे कर लेने होंगे।

सीबीएसई ने कहा है कि 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम 2021 की डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी। शिक्षा मंत्री निशंक (Nishank) ने 28 जनवरी को प्रिंसिपल्स से बातचीत में कहा था कि बोर्ड 02 फरवरी 2021 को डेटशीट जारी करेगा। डेटशीट आपको कहां मिलेगी, यह जानने के लिए यहां क्लिक करें...

ये भी पढ़ें : Budget 2021: देश में खुलेंगे 100 नए सैनिक स्कूल, जानें आम बजट में शिक्षा को क्या-क्या मिला

इस नोटिस में सीबीएसई ने सभी स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, टीचर्स व अन्य भागीदारों को सावधान भी किया है। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी। आप किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट या फॉरवर्ड पर भरोसा न करें।

CBSE Exam Notice पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



Post a Comment

0 Comments