Board Exams : Jharkhand Academic Council Revised Exam Schedule 10th-12th Exam Now Held In May 2021 - Board...




पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।


*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!






ख़बर सुनें





कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इस राज्य सरकार ने अपने यहां शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को दो माह के लिए टाल दिया है। राज्य शिक्षा नियामक ने बताया कि कोविड महामारी के कारण लंबे समय से स्कूल बंद हैं। इससे छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने में असुविधा हो रही है। बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को बेहतर तैयारी के साथ शामिल होना जरूरी है। इस वजह से झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बोर्ड परीक्षाओं को दो माह के लिए टाल दिया है। इसके साथ ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का एलान किया है। 


झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के तहत राज्य में अब कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 04 मई से शुरू होंगी। जेएसी अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी कि परीक्षाएं अब 04 मई, 2021 से 21 मई, 2021 तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा -10 और कक्षा -12 की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम को संशोधित किया गया है। परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। मैट्रिक की परीक्षा पहली पारी में ली जाएगी, जबकि दूसरी पारी में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। 


संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत डेट शीट के बारे में आधिकारिक घोषणा एक या दो दिन में कर दी जाएगी। परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के तहत आयोजित की जाएंगी। बता दें कि इससे पहले, परीक्षाएं 09 मार्च, 2021 से 26 मार्च, 2021 तक निर्धारित की गई थीं। परीक्षार्थियों और राज्य शिक्षा और साक्षरता विभाग ने तैयारियों के मद्देनजर तारीखों में संशोधन की मांग की थी। बीते वर्ष में कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण सुचारु अध्ययन न हो पाया है, इसलिए इस बार पाठ्यक्रम में 40% की कटौती की गई है। 31 मार्च, 2021 तक संशोधित पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी हो जाएगी। इससे छात्रों को परीक्षा में लाभ मिलेगा। 


हालांकि, मैट्रिक और इंटर की व्यावहारिक परीक्षाएं 06 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होंगी। गौरतलब है कि झारखंड में हर साल लगभग सात लाख छात्र मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देते हैं। 2020 में, मैट्रिक यानी कक्षा -10वीं की परीक्षा में 3.87 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था, जबकि 2.34 लाख से अधिक छात्र इंटरमीडिएट यानी कक्षा -12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। झारखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 10 के लिए मॉडल प्रश्न पत्र भी जेएसी की वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर अपलोड किया गया है।  



कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इस राज्य सरकार ने अपने यहां शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को दो माह के लिए टाल दिया है। राज्य शिक्षा नियामक ने बताया कि कोविड महामारी के कारण लंबे समय से स्कूल बंद हैं। इससे छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने में असुविधा हो रही है। बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को बेहतर तैयारी के साथ शामिल होना जरूरी है। इस वजह से झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बोर्ड परीक्षाओं को दो माह के लिए टाल दिया है। इसके साथ ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का एलान किया है। 

















Post a Comment

0 Comments