AISSEE Result 2021: 28 फरवरी को आने हैं लिखित परीक्षा...

Jobs

oi-Kapil Tiwari

|

नई दिल्ली। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम 2021 (AISSEE) के नतीजे बहुत जल्द आने की संभावना है। आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन नेशनल ट्रेनिंग सेंटर (NTA) ने 7 फरवरी को किया था। इस परीक्षा के नतीजे आने से पहले अभ्यार्थी आंसर की चेक कर सकते हैं, जिसे बहुत जारी किया जाएगा। जो अभ्यार्थी परीक्षा में बैठे थे वो उत्तर पुस्तिका के जरिए अपने प्रदर्शन का आंकलन कर पाएंगे। उत्तर पुस्तिका के लिए भी AISSEE की ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जारी की जाएगी।

AISSEE result

पहले 28 फरवरी तक आना था रिजल्ट

आपको बता दें कि यह परीक्षा देशभर के विभिन्न सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 वीं और 9 वीं में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी। नेशनल ट्रेनिंग सेंटर की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक भी, AISSEE Result 2021 की घोषणा 28 फरवरी तक होने की संभावना है।

कैसे चेक करें रिजल्ट

AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं। होम पेज पर आपको AISSEE कक्षा 6 वीं और 9 वीं के रिजल्ट का ऑप्शन नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक करके अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स में आंसर की और सबमिट पर क्लिक करें.

AISSEE Result 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

आपको बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 25% अंक और सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 40% कुल अंक प्राप्त करने होंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम परीक्षा परिणाम अप्रैल 2021 में अपेक्षित है।




Post a Comment

0 Comments