97th Annual Convocation Delhi University Digital Degrees Online Mode 178719 Degrees Awarded Online - Delhi...


दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को अपने 97वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था। यह दीक्षांत समारोह पिछले सालों के अपेक्षा कई मायनों में अलग और अनूठा था। कोरोना महामारी के दौर में भी इस आयोजन के माध्यम से डीयू ने एक नया इतिहास रच दिया है। इस समारोह के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने 1,78,719 छात्रों को डिजिटल डिग्री प्रदान की। इसी के साथ इतने बड़े स्तर पर डिजिटल डिग्री प्रदान करने वाला दिल्ली विश्वविद्यालय देश का पहला संस्थान बन गया। यह दावा विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किया गया है। समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।

विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण, दीक्षांत समारोह एक हाइब्रिड तरीके से आयोजित किया गया था। समारोह में ऑनलाइन और भौतिक दोनों मोड के आयोजन की झलक देखने को मिली। प्रो जोशी ने बताया कि न केवल डीयू के इतिहास में बल्कि सभी विश्वविद्यालयों में यह पहली बार है कि एक बटन पर क्लिक के साथ, लगभग 1,80,000 छात्रों ने अपने ई-मेल में विभिन्न विषयों में स्नातक/ स्नातकोत्तर उपाधियां प्राप्त कीं। यह एक ऐतिहासिक कदम है। डीयू के 97वें दीक्षांत समारोह को तस्वीरों के माध्यम से आप यहां आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं। 





Post a Comment

0 Comments