17 जनवरी को होगी लिखित परीक्षा
पश्चिम बंगाल पुलिस परीक्षा 17 जनवरी को होगी। लिखित परीक्षा बिधाननगर केंद्र के अंतर्गत आने वाले सेंटर में होगी। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, अलग-अलग पोस्ट के परीक्षाओं की टाइमिंग अलग-अलग रखी गई है। क्रू कंप्रेसिंग मास्टर पोस्ट की परीक्षा सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक होगी। जबकि, क्रू इंजीनियर ड्राइवर पोस्ट के लिए परीक्षा दोपहर 1 बजे से लेकर 2 बजे तक होगी।
इसे भी पढ़ें-कामयाबी! 7 साल के वेंकट रमन ने पास की माईक्रोसॉफ्ट परीक्षा, मिला 'वंडर किड' का खिताब
वहीं, क्रू पोस्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से लेकर 4 बजे तक होगी। ऐसे में अभ्यर्थी हर हाल में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उनका प्रिंट निकाल सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें WB पुलिस एडमिट कार्ड 2020
-सबसे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in है।
-यहां होम पेज पर आपको पश्चिम बंगाल टेक्निकल स्टाफ एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा।
- इसके बाद अपने एप्लीकेशन नंबर और अन्य जानकारी के जरिए लॉग इन करें।
-अब आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट भी ले सकते हैं।
ध्यान रहे कि परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षा के नियमों को सही से पढ़ लें। ऊंची एड़ी और स्नीकर्स जूते पहनकर परीक्षा देने न जाएं। ये सारी सावधानियां आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पढ़ सकते हैं।
0 Comments