Venkat Raman Patnaik: 7 Year Old Boy Who Passes Microsoft Mta Exam - कामयाबी! 7 साल...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 07 Jan 2021 11:28 AM IST





पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।


*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!






ख़बर सुनें





Venkat Raman Patnaik : ओडिशा में बलांगीर जिले के वेंकट रमन पटनायक ने माइक्रोसॉफ्ट प्रौद्योगिकी एसोसिएट (MTA) परीक्षा पास कर ली है। तीसरी में पढ़ रहे 7 साल के वेंकट को 'वंडर किड' कहा जा रहा है। उसने जावा, जावास्क्रिप्ट, पायथन, एचटीएमएल, सीएसएस और डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन फंडामेंटल्स में प्रोग्रामिंग का एमटीए क्लियर किया है। प्रौद्योगिकी (Technology) में अपना करियर बनाने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए MTA वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त एक सर्टिफिकेट कोर्स है।

आपको बता दें कि वेंकट ने मार्च 2019 में व्हाइटहैट जूनियर (WhiteHat Jr.) ज्वाइन की थी और अब तक लगभग 160 क्लास में भाग लिया है। उन्हें पहले ही दिन से कोडिंग में अपनी रुचि दिखाई थी और उसी में जुट गए थे। वेंकट के शिक्षक जितेंद्र कौर ने भी उनकी इस उपलब्धि को दुर्लभ बताया है। साथ ही यह भी कहा कि इस तरह की कहानियां हमें प्रेरणा देती हैं और इन असाधारण बच्चों की प्रतिभा और आश्चर्यचकित कर देती है।

वेंकट रमन पटनायक कक्षा 3 के छात्र हैं, लेकिन उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की है, वह अद्वितीय है। वे कहते हैं कि MTA परीक्षा पास करने के लिए और कोडिंग में कौशल विकसित करने में उन्हें 6 महीने का समय लगा। उनके माता-पिता ने बताया कि वेंकट सीखने में हर दिन लगभग 10-12 घंटे बिताते हैं और अंतरिक्ष विज्ञान, रुबिक क्यूब, कैरम, क्रिकेट और साइकिलिंग के भी शौकीन हैं।

शिक्षा की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें। 
सरकारी नौकरियों की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें।




Venkat Raman Patnaik : ओडिशा में बलांगीर जिले के वेंकट रमन पटनायक ने माइक्रोसॉफ्ट प्रौद्योगिकी एसोसिएट (MTA) परीक्षा पास कर ली है। तीसरी में पढ़ रहे 7 साल के वेंकट को 'वंडर किड' कहा जा रहा है। उसने जावा, जावास्क्रिप्ट, पायथन, एचटीएमएल, सीएसएस और डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन फंडामेंटल्स में प्रोग्रामिंग का एमटीए क्लियर किया है। प्रौद्योगिकी (Technology) में अपना करियर बनाने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए MTA वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त एक सर्टिफिकेट कोर्स है।

आपको बता दें कि वेंकट ने मार्च 2019 में व्हाइटहैट जूनियर (WhiteHat Jr.) ज्वाइन की थी और अब तक लगभग 160 क्लास में भाग लिया है। उन्हें पहले ही दिन से कोडिंग में अपनी रुचि दिखाई थी और उसी में जुट गए थे। वेंकट के शिक्षक जितेंद्र कौर ने भी उनकी इस उपलब्धि को दुर्लभ बताया है। साथ ही यह भी कहा कि इस तरह की कहानियां हमें प्रेरणा देती हैं और इन असाधारण बच्चों की प्रतिभा और आश्चर्यचकित कर देती है।



वेंकट रमन पटनायक कक्षा 3 के छात्र हैं, लेकिन उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की है, वह अद्वितीय है। वे कहते हैं कि MTA परीक्षा पास करने के लिए और कोडिंग में कौशल विकसित करने में उन्हें 6 महीने का समय लगा। उनके माता-पिता ने बताया कि वेंकट सीखने में हर दिन लगभग 10-12 घंटे बिताते हैं और अंतरिक्ष विज्ञान, रुबिक क्यूब, कैरम, क्रिकेट और साइकिलिंग के भी शौकीन हैं।

शिक्षा की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें। 

सरकारी नौकरियों की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें।







Post a Comment

0 Comments