पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- जूनियर इंजीनियर, सिविल - 171
- मत्स्य विकास अधिकारी और संबद्ध कैडर- 07
- प्लांट मैनेजर और समकक्ष - 17
विस्तार
APSC Recruitment 2021: असम लोक सेवा आयोग (APSC) की ओर से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती शुरू हो गई है। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से जूनियर इंजीनियर, मत्स्य विकास अधिकारी और संबद्ध कैडर, डेयरी प्लांट मैनेजर, सुपरवाइजर समेत कई पदों के लिए सीधी सरकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ कर दिए गए है। सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी, 2021 को समाप्त होगी। हालांकि, इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि से पूर्व करना होगा।
इन पदों पर होनी है भर्ती :
जूनियर इंजीनियर, सिविल, पीएचईडी विभाग, असम - 171
मत्स्य विकास अधिकारी और संबद्ध कैडर, मत्स्य पालन विभाग, असम - 07
प्लांट मैनेजर और समकक्ष - 17
{चिलिंग प्लांट सुपरवाइजर (CPS)/सहायक ग्रामीण डेयरी एक्सटेंशन अधिकारी (ARDEO)/सहायक वितरण अधिकारी (ADO) डेयरी विकास विभाग, असम।}
यह भी पढ़ें : आलीशान और अभेद्य किले से कम नहीं हैं इन लोगों के विमान, जानिए क्या है खास
आवेदन की प्रक्रिया :
योग्य उम्मीदवार इच्छुक पदों के लिए apsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। असम लोक सेवा आयोग द्वारा खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया गया है।
इन पदों पर होनी है भर्ती :
जूनियर इंजीनियर, सिविल, पीएचईडी विभाग, असम - 171
मत्स्य विकास अधिकारी और संबद्ध कैडर, मत्स्य पालन विभाग, असम - 07
प्लांट मैनेजर और समकक्ष - 17
{चिलिंग प्लांट सुपरवाइजर (CPS)/सहायक ग्रामीण डेयरी एक्सटेंशन अधिकारी (ARDEO)/सहायक वितरण अधिकारी (ADO) डेयरी विकास विभाग, असम।}
यह भी पढ़ें : आलीशान और अभेद्य किले से कम नहीं हैं इन लोगों के विमान, जानिए क्या है खास
आवेदन की प्रक्रिया :
योग्य उम्मीदवार इच्छुक पदों के लिए apsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। असम लोक सेवा आयोग द्वारा खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया गया है।
0 Comments