Sarkari Naukri Apsc Recruitment 2021 Apply Here For 171 Vacancies Of Junior Engineer Or Pant Manager...




पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।


*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!






ख़बर सुनें





APSC Recruitment 2021: असम लोक सेवा आयोग (APSC) की ओर से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती शुरू हो गई है। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से जूनियर इंजीनियर, मत्स्य विकास अधिकारी और संबद्ध कैडर, डेयरी प्लांट मैनेजर, सुपरवाइजर समेत कई पदों के लिए सीधी सरकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ कर दिए गए है। सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी, 2021 को समाप्त होगी। हालांकि, इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि से पूर्व करना होगा।
इन पदों पर होनी है भर्ती

जूनियर इंजीनियर, सिविल, पीएचईडी विभाग, असम - 171 

मत्स्य विकास अधिकारी और संबद्ध कैडर, मत्स्य पालन विभाग, असम - 07 

प्लांट मैनेजर और समकक्ष - 17 

{चिलिंग प्लांट सुपरवाइजर (CPS)/सहायक ग्रामीण डेयरी एक्सटेंशन अधिकारी (ARDEO)/सहायक वितरण अधिकारी (ADO) डेयरी विकास विभाग, असम।} 
यह भी पढ़ें : आलीशान और अभेद्य किले से कम नहीं हैं इन लोगों के विमान, जानिए क्या है खास
आवेदन की प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवार इच्छुक पदों के लिए apsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। असम लोक सेवा आयोग द्वारा खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया गया है। 

शैक्षणिक योग्यता  : 
जूनियर इंजीनियर (सिविल) : सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा जरूरी है। 
मत्स्य विकास अधिकारी : आईसीएआर द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज/विश्वविद्यालय से B.F.Sc. डिग्री या D.F.Sc. या मास्टर ऑफ साइंस (मत्स्य पालन) सीआईएफई, मुम्बई से या ICAR से मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्थान से। 
प्लांट मैनेजर और समकक्ष : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय्र/संस्थान से डेयरी टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए। 
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2021: नया साल लेकर आया है नौकरियों की सौगात, ये हैं नए साल की 10 बेहतरीन नौकरियां...

आयु सीमा

आवेदक की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष हो और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट देय होगी। पात्रता नियमों संबंधी अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना को पढ़ने की सलाह दी जाती है। अधिसूचना पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें... 
असम लोक सेवा आयोग भर्ती अधिसूचना 
असम लोक सेवा आयोग भर्ती आवेदन पोर्टल 
यह भी पढ़ें : Sena Bharti Rally : भारतीय सेना हिमाचल प्रदेश में करेगी भर्ती रैलियां, जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं


सार


  • जूनियर इंजीनियर, सिविल - 171 

  • मत्स्य विकास अधिकारी और संबद्ध कैडर- 07 

  • प्लांट मैनेजर और समकक्ष - 17 



विस्तार



APSC Recruitment 2021: असम लोक सेवा आयोग (APSC) की ओर से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती शुरू हो गई है। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से जूनियर इंजीनियर, मत्स्य विकास अधिकारी और संबद्ध कैडर, डेयरी प्लांट मैनेजर, सुपरवाइजर समेत कई पदों के लिए सीधी सरकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ कर दिए गए है। सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी, 2021 को समाप्त होगी। हालांकि, इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि से पूर्व करना होगा।



इन पदों पर होनी है भर्ती


जूनियर इंजीनियर, सिविल, पीएचईडी विभाग, असम - 171 


मत्स्य विकास अधिकारी और संबद्ध कैडर, मत्स्य पालन विभाग, असम - 07 


प्लांट मैनेजर और समकक्ष - 17 


{चिलिंग प्लांट सुपरवाइजर (CPS)/सहायक ग्रामीण डेयरी एक्सटेंशन अधिकारी (ARDEO)/सहायक वितरण अधिकारी (ADO) डेयरी विकास विभाग, असम।} 

यह भी पढ़ें : आलीशान और अभेद्य किले से कम नहीं हैं इन लोगों के विमान, जानिए क्या है खास




आवेदन की प्रक्रिया


योग्य उम्मीदवार इच्छुक पदों के लिए apsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। असम लोक सेवा आयोग द्वारा खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया गया है। 













Post a Comment

0 Comments