Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। Indian Coast Guard recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्डी में 10वीं और 12वीं पास लोगों के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल पदों की संख्या 358 है। ये भर्ती नाविक और यांत्रिक के पदों पर हो रही है। आवेदन करने की प्रक्रिया अभी चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी, 2021 है। यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा और फिर शारीरिक फिटनेस परीक्षा होगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम होगा। लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है। लेकिन शेड्यूल के अनुसार, ये परीक्षा मार्च में आयोजित होगी। वहीं इसका रिजल्ट 20 दिनों के बाद जारी किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम और 22 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Indian Coast Guard recruitment 2021: 10वीं-12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जानिए हर डिटेल
शैक्षिक योग्यता में 12वीं पास उम्मीदवार ने विषय के तौर पर गणित और फिजिकल विषय पढ़े हों। यांत्रिक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा, शारीरिक फिटनेस टेस्ट और दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद चयनित होंगे, उनकी ट्रेनिंग होगी। फिर इनके लिए एनएवी और यान्त्रिक के लिए प्रशिक्षण होगा। ट्रेनिंग का समय अगस्त, 2021 में शुरू होगा और यह अक्टूबर, 2021 में खत्म होगी। उम्मीदवारों को अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
BHEL Jhansi Recruitment 2021: ट्रेड और टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

0 Comments