Ibps Mains Exam 2021: Get Success In Less Than 2 Months Join Safalta Dot Com - ऐसे कीजिए Ibps...


सफलता क्लास: IBPS Mains परीक्षा
- फोटो : Amar Ujala




पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।


*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!






ख़बर सुनें





IBPS भर्ती परीक्षा भारत की सबसे बड़ी बैंकिंग परीक्षाओं में से एक है। भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में बैंकर बनने के सपने के साथ हर साल लाखों उम्मीदवार आईबीपीएस परीक्षा में शामिल होते हैं। अगर आप भी उसमें से एक हैं और अपने सपने को साकार करना चाहते हैं तो बस ये ब्लॉग आपके लिए ही है। अब जब IBPS की प्रारंभिक परीक्षा समाप्त हो गई है, तो IBPS Mains परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू करने का समय आ गया है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी छात्रों को अपनी परीक्षा रणनीतियों के साथ तैयार होना चाहिए। safalta.com आपको स्मार्ट रणनीति बताएगा, जिससे आप सफलता हासिल कर सकेंगे।

आईबीपीएस मेंस की परीक्षा आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा की तुलना में पूरी तरह से अलग है।  मेंस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का कठिनाई स्तर काफी बढ़ जाता है। प्रीलिम्स के विपरीत, आईबीपीएस मेंस परीक्षा में एस्पिरेंट की क्षमता पर अधिक ध्यान दिया जाता है। IBPS Mains परीक्षा में, उम्मीदवारों को स्मार्ट तरीके से प्रश्नों का चयन करने और उन्हें सही तरीके से हल करने की आवश्यकता होती है। safalta.com में हम बताएंगे कि IBPS क्लर्क मेन्स की तैयारी कैसे करें।

आईबीपीएस मेन्स परीक्षा के लिए टिप्स : 


  1. अपनी वर्तमान तैयारी के स्तर की जाँच करें और एक अध्ययन योजना तैयार करें।

  2. आईबीपीएस मेन्स परीक्षा के लिए रोज एक मॉक टेस्ट का प्रयास करें और ऐसे विषयों जिनमें आप कमज़ोर हैं उसमें आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत है।

  3. टाइम मैनेजमेंट : समय का सही उपयोग करें। कॉम्पिटिटिव एग्जाम में समय का सही इस्तेमाल करना जरूरी है।

  4. आप अपनी तैयारी के दौरान एक शेड्यूल बनाए कि किस समय पर आपको  किस विषय को पढ़ना है।

  5. पिछले वर्षों के कट ऑफ ध्यान में रखें।

  6. अपनी श्रेणी के अनुसार पिछले वर्षों के  कट ऑफ में 20+ स्कोर का लक्ष्य रखें क्योंकि इससे आपको अन्य छात्रों से अतिरिक्त बढ़त मिलेगी।

इन सब बातों के अलावा भी आपको कुछ बातें जानना जरूरी है जो आपको औरों से 2 कदम आगे रखेंगी... 


  • आप आईबीपीएस मेन्स परीक्षा के पूरे परीक्षा पैटर्न के बारे में अच्छी तरह जान लें।

  • संपूर्ण सटीकता के साथ पूरे पेपर में 100 + प्रश्न हल करने का प्रयास करें।

  • यह मत भूलें कि एक वर्णनात्मक पेपर है जिसे ऑनलाइन मोड में समाप्त किया जाना चाहिए।

  • इसे गंभीरता से लें और समझदारी से बनाने का प्रयास करें। यह आपके पूरे एग्जाम के स्कोर को बढ़ाने में मदद करेगा।

  • यदि कोई प्रश्न आपको समझ नहीं आता है तो आप उस प्रश्न को गलत न समझे। उसे ठंडे दिमाग के साथ हल करने की कोशिश करें।

  • आप प्रश्नों में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। कोशिश करें कि किसी खास सवाल पर ज्यादा समय न दें।  

  • यदि आप किसी प्रश्न पर अटके हैं, तो बेहतर होगा कि इसे छोड़ दें और अगले पर जाएं। 

  • परीक्षा के समय सवालों को देख कर अनुमान लगाने से बचें।

तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें safalta.com के IBPS क्लर्क मेन्स क्रैश कोर्स से और पूरा करें सरकारी बैंक में नौकरी का सपना। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें - http://bit.ly/38iU0gj या अभी भरें ये फॉर्म - https://forms.gle/syJViAWsKBkwEZX5A  



IBPS भर्ती परीक्षा भारत की सबसे बड़ी बैंकिंग परीक्षाओं में से एक है। भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में बैंकर बनने के सपने के साथ हर साल लाखों उम्मीदवार आईबीपीएस परीक्षा में शामिल होते हैं। अगर आप भी उसमें से एक हैं और अपने सपने को साकार करना चाहते हैं तो बस ये ब्लॉग आपके लिए ही है। अब जब IBPS की प्रारंभिक परीक्षा समाप्त हो गई है, तो IBPS Mains परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू करने का समय आ गया है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी छात्रों को अपनी परीक्षा रणनीतियों के साथ तैयार होना चाहिए। safalta.com आपको स्मार्ट रणनीति बताएगा, जिससे आप सफलता हासिल कर सकेंगे।



आईबीपीएस मेंस की परीक्षा आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा की तुलना में पूरी तरह से अलग है।  मेंस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का कठिनाई स्तर काफी बढ़ जाता है। प्रीलिम्स के विपरीत, आईबीपीएस मेंस परीक्षा में एस्पिरेंट की क्षमता पर अधिक ध्यान दिया जाता है। IBPS Mains परीक्षा में, उम्मीदवारों को स्मार्ट तरीके से प्रश्नों का चयन करने और उन्हें सही तरीके से हल करने की आवश्यकता होती है। safalta.com में हम बताएंगे कि IBPS क्लर्क मेन्स की तैयारी कैसे करें।



आईबीपीएस मेन्स परीक्षा के लिए टिप्स : 



  1. अपनी वर्तमान तैयारी के स्तर की जाँच करें और एक अध्ययन योजना तैयार करें।

  2. आईबीपीएस मेन्स परीक्षा के लिए रोज एक मॉक टेस्ट का प्रयास करें और ऐसे विषयों जिनमें आप कमज़ोर हैं उसमें आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत है।

  3. टाइम मैनेजमेंट : समय का सही उपयोग करें। कॉम्पिटिटिव एग्जाम में समय का सही इस्तेमाल करना जरूरी है।

  4. आप अपनी तैयारी के दौरान एक शेड्यूल बनाए कि किस समय पर आपको  किस विषय को पढ़ना है।

  5. पिछले वर्षों के कट ऑफ ध्यान में रखें।


  6. अपनी श्रेणी के अनुसार पिछले वर्षों के  कट ऑफ में 20+ स्कोर का लक्ष्य रखें क्योंकि इससे आपको अन्य छात्रों से अतिरिक्त बढ़त मिलेगी।

इन सब बातों के अलावा भी आपको कुछ बातें जानना जरूरी है जो आपको औरों से 2 कदम आगे रखेंगी... 


  • आप आईबीपीएस मेन्स परीक्षा के पूरे परीक्षा पैटर्न के बारे में अच्छी तरह जान लें।

  • संपूर्ण सटीकता के साथ पूरे पेपर में 100 + प्रश्न हल करने का प्रयास करें।

  • यह मत भूलें कि एक वर्णनात्मक पेपर है जिसे ऑनलाइन मोड में समाप्त किया जाना चाहिए।

  • इसे गंभीरता से लें और समझदारी से बनाने का प्रयास करें। यह आपके पूरे एग्जाम के स्कोर को बढ़ाने में मदद करेगा।

  • यदि कोई प्रश्न आपको समझ नहीं आता है तो आप उस प्रश्न को गलत न समझे। उसे ठंडे दिमाग के साथ हल करने की कोशिश करें।



  • आप प्रश्नों में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। कोशिश करें कि किसी खास सवाल पर ज्यादा समय न दें।  

  • यदि आप किसी प्रश्न पर अटके हैं, तो बेहतर होगा कि इसे छोड़ दें और अगले पर जाएं। 

  • परीक्षा के समय सवालों को देख कर अनुमान लगाने से बचें।

तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें safalta.com के IBPS क्लर्क मेन्स क्रैश कोर्स से और पूरा करें सरकारी बैंक में नौकरी का सपना। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें - http://bit.ly/38iU0gj या अभी भरें ये फॉर्म - https://forms.gle/syJViAWsKBkwEZX5A  






Post a Comment

0 Comments