पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर 
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सरकारी बैंक में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए IBPS के द्वारा क्लर्क की भर्ती की जा रही है। आपको बता दें कि इसकी प्रीलिम्स की परीक्षा हो चुकी है। प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर चुके युवाओं के लिए वर्तमान समय में मेन्स परीक्षा एक चुनौती है। आपको बता दें कि ये भर्ती क्लर्क के 2557 पदों के लिए की जा रही है। जिसकी मेन्स परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र फरवरी माह में जारी किए जाएंगे व परीक्षा 28 फरवरी को होने की संभावना है। ऐसे में प्रीलिम्स परीक्षा पास कर चुके युवाओं के सामने सरकारी बैंक में नौकरी पाने का ये एक सुनहरा मौका है। बस जरूरत है तो खुद को तैयार करने की।
- कैसे करें मेन्स परीक्षा की तैयारी - IBPS क्लर्क की मेन्स परीक्षा में जनरल इंग्लिश, रीजनिंग ऐंड कंप्यूटर ऐप्टीट्यूड, क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड व सामान्य / वित्तीय जागरूकता विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए हर विषय की विस्तृत तैयारी करना बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए एक्सपर्ट की गाइडेंस व अधिक से अधिक प्रैक्टिस इस परीक्षा को क्रैक करने का मूल मंत्र है। साथ ही यह परीक्षा 28 फरवरी को होनी है, ऐसे में परीक्षा में लगभग 2 महीने का ही समय शेष है। इसलिए आज से ही तैयारी शुरू करना आपकी सफलता सुनिश्चित कर सकता है।
- ऐक्यूरेसी व टाइम मैनेजमेंट है महत्वपूर्ण - इस परीक्षा की तैयारी में टाइम मैनेजमेंट का महत्व सबसे ज्यादा है। 190 प्रश्न हल करने के लिए अभ्यर्थी को मात्र 160 मिनट ही मिलते हैं। साथ ही इस परीक्षा में निगेटिव मार्केटिंग भी होती है। इसलिए ऐक्यूरेसी का महत्व काफी ज्यादा होता है।
- इस कोर्स से करें खुद को तैयार - IBPS मेन्स की परीक्षा की तैयारी के लिए safalta.com लेकर आया है IBPS क्लर्क मेन्स 2020 क्रैश कोर्स। 45 दिनों के इस कोर्स को खासतौर पर मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें आपको 140+ घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लास के द्वारा तैयारी कराई जाएगी। आपको एक्सपर्ट द्वारा तैयार 70 से ज्यादा पीडीएफ नोट्स भी प्रदान किए जाएंगे। साथ ही आपकी तैयारी को और भी पक्का करने के लिए खास प्रश्नोत्तर सेशन भी आयोजित किया जाएगा। आपको safalta class के यूट्यूब चैनल पर डेली करेंट अफेयर्स सेशन व स्पेशल वोकेबुलरी सेशन भी उपलब्ध कराया जाएगा। रेगुलर अपडेट्स के लिए डेडीकेटेड टेलीग्राम ग्रुप बनाया जाएगा। ऐक्यूरेसी व टाइम मैनेजमेंट को और भी बेहतर बनाने के लिए वीकली मॉक टेस्ट व अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट आयोजित कराए जाएंगे।
- कराई जाएगी सभी विषयों की तैयारी - परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी विषयों की एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा तैयारी कराई जाएगी। IBPS क्लर्क मेन्स की परीक्षा में 50 प्रश्न सामान्य / वित्तीय जागरूकता, रीजनिंग ऐंड कंप्यूटर ऐप्टीट्यूड व क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड से पूछे जाते हैं तो वहीं 40 प्रश्न जनरल इंग्लिश से पूछे जाते हैं। हमारी अग्रणी व अनुभवी फैकल्टी के पिछले कई सालों से तैयारी करा रही है। अबतक इन्होंने कई छात्रों को बैंकिंग की विभिन्न परीक्षाओं में सफलता दिलाई है।
- बेहद कम फीस में होगी तैयारी - safalta.com छात्रों को बेहतरीन शिक्षा बेहद कम फीस में उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में IBPS क्लर्क मेन्स क्रैश कोर्स की फीस भी बेहद खास रखी गई है। यह कोर्स मात्र 1999 रु. में ही उपलब्ध है।
तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें safalta.com के इस IBPS क्लर्क मेन्स क्रैश कोर्स से और पूरा करें सरकारी बैंक में नौकरी का सपना। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें - http://bit.ly/3hEfaIK या अभी भरें ये फॉर्म - https://forms.gle/syJViAWsKBkwEZX5A


 
0 Comments