पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है। यह बैंक बैंकिंग सेक्टर में एक ब्रांड बन चुका है।अक्सर ऐसा देखा गया है कि सरकारी बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवा भारतीय स्टेट बैंक में ही नौकरी करना चाहते हैं। बेहतर सैलरी, नौकरी में स्थायित्व व ढेरों अन्य भत्तों के साथ-साथ समाज में भी काफी मान-सम्मान प्राप्त होता है। हर साल लाखों छात्र इन नौकरियों के लिए आवेदन करते हैं। आज हम आपको बताएंगे एसबीआई पीओ की नौकरी के क्या लाभ हैं।
अभ्यर्थी की सैलरी
पिछले वर्ष के नोटिस के अनुसार, 23700-980 / 7-30560-1145 / 2-32850-1310 / 7- के पैमाने में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) का प्रारंभिक मूल वेतन 27,620 / -(4 अग्रिम वेतन वृद्धि के साथ) है। अधिकारी समय-समय पर नियमानुसार डीए, एचआरए / लीज रेंटल, सीसीए, मेडिकल और अन्य भत्ते और अनुलाभ के लिए भी पात्र होंगे।CTC के आधार पर प्रति वर्ष कुल मुआवजा न्यूनतम 8.20 लाख और पोस्टिंग और अन्य कारकों के आधार पर अधिकतम 13.08 लाख है।
भारत के सबसे बड़े बैंक में नौकरी का मौका
भारतीय स्टेट बैंक देश के सबसे सम्मानित बैंको में से एक है। जिसका भारतीय जनमानस में सम्मान है। इससे जुड़ना हर व्यक्ति के लिए काफी सम्मान भरा होता है।इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि देश के सबसे ज्यादा खाताधारक इसी बैंक से जुड़े हैं।
आगे बढ़ने के ढेरों मौके
एसबीआई में नौकरी आपके लिए ढेरों मौके लेकर आती है। एक पीओ काफी ऊंचाई तक जा सकता है। जिसका उदाहरण एसबीआई की पूर्व चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य हैं।इन्होंने साल 1977 में पीओ के रूप में एसबीआई ज्वाइन किया था। जो कि बाद में जाकर एसबीआई की चेयरपर्सन बनीं।
नौकरी में स्थायित्व
इन सब सुविधओं के अलावा एसबीआई में आपकी नौकरी में सुरक्षा व स्थायित्व भी मिलता है। बुरे समय में भी यह बैंक आपके साथ खड़ा रहता है।इन सब के साथ साथ आपको ढेरों अन्य भत्ते व लाभ प्रदान किए जाते हैं।
इन सारे गुणों के कारण यह नौकरी देश की सबसे चर्चित नौकरियों में से एक है।आपको बता दें कि एसबीआई में पीओ के पद के लिए भर्ती की जा रही है, जिसकी अधिसूचना 13 नवंबर को जारी की गई है। इस भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख 4 दिसंबर है।तो फिर देर किस बात की आज ही करें एसबीआई पीओ के लिए आवेदन और पूरा करें अपना सपना।
अगर आप भी घर बैठे एसबीआई की नौकरी करना चाहते हैं तो safalta.com लेकर आया है एसबीआई पीओ 2020 सुपर बैच। जिसमें आपको एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा।यह कोर्स खासतौर पर एसबीआई पीओ की तैयारी के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा डिजाइन किया गया है। जिसमें 21 दिनों में आपकी पूरी तैयारी कराई जाएगी।इस कोर्स में आपको 55+ घण्टे की लाइव इंटरेक्टिव क्लास प्रदान की जाएगी। साथ ही आपको प्रॉब्लम सॉल्विंग सेशन व डाउट क्लीयरिंग सेशन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। आपकी तैयारी को और भी पक्का करने के लिए ढेरों मॉक टेस्ट कराए जाएंगे। इन टेस्ट के द्वारा आपकी कमियों को जांचा जाएगा और उन्हें दूर किया जाएगा।साथ ही आपको एक्सपर्ट द्वारा तैयार 45 से भी ज्यादा पीडीएफ स्टडी मैटेरियल भी प्रदान किए जाएंगे।
तो फिर देर किस बात की आज ही करें एसबीआई पीओ 2020 सुपर बैच में रजिस्ट्रेशन और पूरा करें भारत के सबसे बड़े बैंक में पीओ बनने का सपना।इस कोर्स की फीस मात्र 999 रु. है व इस कोर्स के नए बैच 7 दिसम्बर 2020 से शुरू हो रहे हैं।इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- https://bit.ly/2VnWK4J अथवा अभी भरें ये फॉर्म - https://forms.gle/ziH2KoeqmshzAzN28


0 Comments