UPPCS Recruitment 2020: यूपीपीएससी में रीजनल...

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसे लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रीजनल इंस्पेक्टर (टेक्निकल) के पदों को भरा जाएगा। पदों की संख्या 26 है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा 2020 देनी होगी। पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर, 2020 है। यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है।

job, uppcs regional inspector application 2020, uppsc, up regional inspector technical exam 2020, job news hindi news, uttar pradesh, sarkari naukari 2020, sarkari naukari, government jobs, उत्तर प्रदेश, सरकारी नौकरी 2020, सरकारी नौकरी, नौकरियां, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीपीसीएस

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना पढ़ लें, जिसमें आपको आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित बाकी की सारी जानकारी मिल जाएगी। अधिसूचना को आप वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं, इस खबर में नीचे भी अधिसूचना का लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी उसे पढ़ा जा सकता है। इसके साथ ही खबर में आवेदन करने के लिए आसान चरण बताए गए हैं, उम्मीदवार उनकी मदद ले सकते हैं। खबर में आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी आवेदन किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
  • अब यहां मागी गई जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, उसकी मदद से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद ही उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को सब्मिट कर सकेंगे।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में भी छूट दी जाएगी। वहीं उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए। इंजीनियरिंग से संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

MSBTE Results 2020: एमएसबीटीई ने जारी किया फाइनल ईयर परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक करें




Post a Comment

0 Comments