उन्होंने कहा कि 'कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की जरूरतों का ध्यान रखते हुए, राज्य सरकार ने सभी सरकारी, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को 16 नवंबर से खोले जाने का निर्णय लिया है। इन शैक्षणिक संस्थानों को कोविड-19 के लिए जारी सभी दिशानिर्देशों (SOPs) का पालन करना होगा।'
ये भी पढ़ें : UCO Bank vacancy 2020: बैंक में नौकरियां, स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी
उन्होंने बताया कि '16 नवंबर से कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक कर्मचारियों को मौजूद रहना होगा। अगर किसी स्टूडेंट को किसी विषय व पढ़ाई से जुड़ी कोई समस्या सुलझानी होगी, तो वह कैंपस में जाकर शिक्षकों से मिल सकता है। हालांकि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।'
0 Comments