IGNOU Recruitment 2020: इग्नू में कई पदों पर निकली नौकरी,...

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्ती असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 21 पद और सिक्योरिटी अफसर के 1 पद पर होगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 1 दिसंबर, 2020 से शुरू हो रही है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2020 है। यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है।

ignou, jobs, employment news, recruitment 2020, ignou recruitment 2020, sarkai naukari, sarkari naukari 2020, government jobs, इग्नू, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2020, नौकरियां

असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसमें न्यूनतम 55 फीसदी अंक होने चाहिए। वहीं सिक्योरिटी अफसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भी मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए और उसमें न्यूनतम 55 फीसदी अंक होने चाहिए। उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। जिसमें आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित बाकी की सारी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी।

इसके साथ ही दोनों पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वेतन की बात करें तो ये 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) लेवल 10 के तहत 56100 से 177500 रुपये तक होगा। उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। जिसका लिंक इस खबर में नीचे भी दिया गया है।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

बता दें इसके अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) में भी कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसे लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है। कुल पदों की संख्या 368 है। ये भर्ती विभिन्न विभागों में जूनियर एग्जीक्यूटिव और मैनेजर के पदों पर होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन फॉर्म मिल जाएगा, जिसे भरकर जमा कराना होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2020 से शुरू हो रही है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जनवरी, 2021 है।

AAI Recruitment 2020: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का मौका, 368 पदों पर निकली भर्ती




Post a Comment

0 Comments