Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के पेपर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें एसएससी एमटीएस पेपर 2 परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर, 2019 में कराया गया था।
इस खबर में नीचे रिजल्ट चेक करने के लिए आसान चरण बताए गए हैं, उम्मीदवार उनकी मदद भी ले सकते हैं। इसके अलावा खबर में वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
कैसे चेक करें एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2020-
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
- अब यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगइन करें।
- इसके बाद यहां दिखाई दे रहे 'SSC MTS Result' लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपका एसएससी एमटीएस पेपर 2 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
- यहां से आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
- भविष्य की सुविधा के लिए रिजल्ट का प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है।
18-23 आयु वर्ग के कुल 17004 उम्मीदवार और 18-27 वर्ष आयु वर्ग के 3898 उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के लिए पास हुए थे। पेपर- II में क्वालीफाइंग या कट-ऑफ अंक 20 अंक यानी 40 फीसदी सामान्य श्रेणी के लिए और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए 17.5 अंक यानी 35 फीसदी तय किए गए हैं। एसएससी ने एमटीएस पेपर 1 परीक्षा 2 से 22 अगस्त तक आयोजित की थी और इसका रिजल्ट 5 नवंबर को घोषित किया गया था। जिसमें कुल 1,20,713 उम्मीदवारों को पेपर- II में उपस्थित होने के लिए शॉर्ट-लिस्ट किया गया था। हालांकि पेपर 2 के लिए केवल 96478 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे।
SSC Admit Card 2020: एसएससी सलेक्शन पोस्ट 8 के एडमिट कार्ड जारी, जानिए डाउनलोड करने का तरीका
0 Comments