SSC JE Recruitment 2020 online application process starts for junior engineer job


नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही एक नोटिस भी जारी हुआ है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसे लेकर नोटिस में कहा गया है कि आवेदन करते समय जब तस्वीर अपलोड करें तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। तस्वीर तीन महीने से ज्यादा पुरानी ना हो और तस्वीर जिस दिन ली गई है, वो तारीख उसपर लिखी हो।

ये नोटिस हाईकोर्ट के निर्देश के अनुपालन में जारी हुआ है। वहीं आवेदन 1 अक्टूबर, 2020 से शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर, 2020 है। यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है। जूनियर इंजीनियर पेपर 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) होगी। जिसका आयोजन 22 मार्च से 25 मार्च, 2021 तक होगा। उम्मीदवारों को जरूरी बातों का ध्यान रखने के लिए नोटिस जरूर पढ़ लेना चाहिए। वहीं शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित पदों की विसतृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना भी जरूर देख लेनी चाहिए।

नोटिस और अधिसूचना आपको वेबसाइट पर मिल जाएंगे, हालांकि इस खबर में नीचे भी नोटिस और अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी इन्हें पढ़ा जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों की नियुक्ति ग्रुप बी जूनियर इंजीनियर पदों पर होगी। हालांकि पदों की कुल संख्या कितनी है, इस बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।



Post a Comment

0 Comments