एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 05 Oct 2020 09:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
JEE advanced results 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) जेईई एडवांस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा आज यानि 5 अक्तूबर की सुबह 10 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 06 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने भी काउंसलिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
आधिकारिक वेबसाइट
jeeadv.ac.in
गौरतलब है कि इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी। जिसके लिए 1,60,831 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 96 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुए पेपर 1 में 1,51,311 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जबकि, दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच आयोजित हुए दूसरे पेपर में 1,50,900 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जेईई एडवांस्ड परीक्षा की 'आंसर की' जारी हो चुकी है और अभ्यर्थी 1 अक्तूबर दोपहर 12 बजे तक त्तर कुंजी पर आपत्ति उठा सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट
jeeadv.ac.in
गौरतलब है कि इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी। जिसके लिए 1,60,831 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 96 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुए पेपर 1 में 1,51,311 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जबकि, दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच आयोजित हुए दूसरे पेपर में 1,50,900 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जेईई एडवांस्ड परीक्षा की 'आंसर की' जारी हो चुकी है और अभ्यर्थी 1 अक्तूबर दोपहर 12 बजे तक त्तर कुंजी पर आपत्ति उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2020: जानिए कब और कितने बजे जारी होगा रिजल्ट?
JEE advanced results 2020 ऐसे देख सकेंगे अपना रिजल्ट-
चरण - 1 सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
चरण - 2 जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in है।
चरण - 3 यहां आपको होम पेज पर ही रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
चरण - 4 जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण भरना होगा।
चरण - 5 इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।


0 Comments