पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
हर साल की तरह इस साल भी NEET की परीक्षा के लिए लाखों आवेदन किए गए हैलेकिन इतने टफ कॉम्पिटीशन के बीच खुद को सबसे बेहतर तरीके से तैयार करना छात्रों के लिए बड़ा चैलेंज हो जाता है। NEET की परीक्षा में उम्मीदवारों को मुख्य रूप से बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री पढ़ना होता है। जिसमें 45-45 प्रश्न केमिस्ट्री और फिजिक्स के होते हैं, तो वहीं बायोलॉजी सेक्शन से 90 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए इस परीक्षा में बायोलॉजी सेक्शन सबसे महत्वपूर्ण विषय है। आज हम आपको 10 ऐसे टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप बायोलॉजी सेक्शन को बेहद आसान बना सकते हैं।
1. पूरा सिलेबस कवर करें
किसी भी विषय में बेस्ट स्कोर करने के लिए सबसे पहले उसके पूरे सिलेबस को समझ लें। NEET की परीक्षा में बायोलॉजी सेक्शन को अच्छे से कवर करने के लिए निम्नलिखित सेक्शन को जान लें।
विषय टॉपिक्स
बायोलॉजी · रिप्रोडक्शन (जनन) · डाइवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड (जीव जगत में विविधता) · स्ट्रक्चरल ऑर्गेनाइजेशन इन एनीमल्स एंड प्लांट्स (पादप एवं प्राणियों में संरचनात्मक संगठन) · जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन (अनुवांशिकी तथा विकास) · सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन (कोशिका: संरचना एवं कार्य)
· बायोटेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशन्स (जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग) · ह्यूमन फिजिओलॉजी (मानव शरीर विज्ञान) इत्यादि।
2. NCERT की किताबों से पढ़ें
NEET की परीक्षा में 12वीं तक के सिलेबस से ही प्रश्न आते हैं। इसलिए आपको परफेक्ट तैयारी करने के लिए NCERT की किताबों से मदद लेनी चाहिए। इससे आपके बेसिक और मजबूत हो जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा जरूरी होता है, वैज्ञानिकों के नाम, किसकी खोज कब, कहां और कैसे हुई है और चैप्टर खत्म होने के बाद सारांश जरूर पढ़ें।
3. बॉटनी पर विशेष ध्यान दें
बता दें कि NEET की परीक्षा में बायोलॉजी सेक्शन को दो सेक्शन में बांटा गया है। जिसमें जूलॉजी से 45 प्रश्न और बॉटनी से 45 प्रश्न पूछे जाते हैं। लेकिन बॉटनी एक ऐसा विषय जिसको ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी है। इसके अंदर आपको बायोटेक्नोलॉजी के उपयोग से नए जैविक उत्पादों और उनके डिजाइन की समझ होनी चाहिए। परीक्षा में काफी सवाल इस टॉपिक पूछे जाते हैं।
4. डायग्राम समझें
बायोलॉजी सेक्शन में डायग्रमिक विधि को अपनाएं। इसके लिए आपको हयूमन फिजियोलॉजी, एनिमल फिजियोलॉजी और प्लांट किंगडम आदि को समझें। साथ ही यदि आप डायग्राम के तहत टॉपिक्स को समझने लगते हैं तो आप कभी कन्फ्यूज नहीं होगा।
5. शेड्यूल बनाएं
आज का समय स्मार्ट स्टडी सिस्टम का है। इसलिए आपको तैयारी से पहले एक स्टडी सिस्टम बना लेना चाहिए। सिलेबस को सही से समझ कर टॉपिक के अनुसार यह निर्धारित कर लें कि कौन से विषय को कितना समय देना है इससे आपके समय की भी बचत होगी।
6. मॉक टेस्ट दें
परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अपनी क्षमता का आकलन करना चाहिए। आपको मॉक टेस्ट देते रहना चाहिए। इससे आप निर्धारित समय में सारे प्रश्न सॉल्व कर पाएंगे। जिस प्रश्नों को सॉल्व करने में दिक्कत आ रही है उसे बार-बार पढ़ें।
7. कठिन प्रश्नों पर समय बर्बाद न करें
अक्सर यह होता है कि छात्र अपनी पूरी तैयारी के बावजूद परीक्षा में समय के अभाव के कारण विफल हो जाते हैं। इसलिए आपको जिस प्रश्न में ज्यादा समय लग रहा हो उसको छोड़कर आगे बढ़ जाएं। बाद में समय बचने की स्थिति में आप उन प्रश्नों को सॉल्व करें।
8. रिवीजन करें
जब आप तैयारी के वक़्त खुद से नोट्स बनाते हैं तो आपको रिवीजन में काफी मदद मिल जाती है। आपके पास पूरे सिलेबस का सोल्यूशन एक साथ एक जगह पर मिल जाता है। रिवीजन के लिए परीक्षा से कुछ सप्ताह पहले का समय उचित होता है।
9. ध्यान को भटकने न दें
कक्षा 12वीं के बाद से NEET की तैयारी में लगे छात्रों को सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर देना चाहिए कि परीक्षा के दौरान उनका ध्यान न भटके। यह बहुत कठिन परीक्षा होती है जिसके लिए पूरी एकाग्रता बहुत जरूरी है। यह विषय रटने की बजाय समझने का विषय है।
10. नेगेटिव मार्किंग से बचें
अंत में परीक्षा के दौरान आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखना है कि आप गलत जवाब न दें। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। जब तक जवाब पर 100% की निश्चितता न हो जवाब न दें। साथ ही तुक्का मारने से भी बचें। एक गलत जवाब आपके प्राप्त अंकों में से मार्क कटवा देगा।
अमर उजाला पाठकों के लिए विशेष छूट
आज ही एडमिशन लेने पर हमारे इन कोर्सों पर RANK50 कूपन के साथ 50% की खास छूट मिलेगी। आज ही जुड़ें सफलता डॉट कॉम से और करें आईआईटी जेईई व नीट की पक्की तैयारी।
अधिक जानकारी और एडमिशन लेने के लिए विजिट करें: https://bit.ly/3jAeyUs
IITJEE और NEET से जुड़े अपने सभी सवालों का जवाब पाएं, अभी भरें ये फॉर्म:
https://forms.gle/MbEdm5haReYxwU3Z8
0 Comments